स्थिति कंट्रोल में बताई गई। चार लोगों को सरकारी एवं निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। टीमों ने अपनी रिपोर्ट सीएमओ कार्यालय भेज दी है।
उपचार के बाद बारातियों के सेहत में सुधार
जानकारी के मुताबिक, नेपाल सिंह निवासी गांव हसनपुर व सुमित निवासी गांव कटैलिया की बारात राया नीमगांव रोड स्थित एक मैरिज होम में गई थी। जहां बारातियों ने दावत का आनंद लिया और दूध से बनी रसमलाई खाईं। इसके बाद से बारातियों की तबीयत बिगड़ गई। कुछ ने दवा ले ली तो राहत मिल गई। तीन दर्जन से अधिक लोगों का चेकअप
फूड प्वाइजनिंग की सूचना सीएमओ को मिली तो उन्होंने तुरंत सीएमओ कार्यालय से डा. आलोक कुमार, डा.भूदेव सिंह एवं डा. मेघश्याम गौतम के अलावा नौहझील एवं मांट की टीम को भेजा। चिकित्सकों ने बीमार लोगों का परीक्षण कर उपचार किया। दवा दी गई। तीन दर्जन से अधिक बीमार लोगों का चेकअप किया। टीम को देख मौसमी बीमारी की चपेट में आए ग्रामीण भी पहुंच गए। इनका चेकअप भी टीम ने किया।