scriptरसमलाई खाने से 42 बराती बीमार, स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने स्थिति संभाली ‌‌‌ | Patrika News
मथुरा

रसमलाई खाने से 42 बराती बीमार, स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने स्थिति संभाली ‌‌‌

Mathura News: उत्तर प्रदेश में शादी समारोह में रसमलाई खाने से 42 बाराती बीमार हो गए। फूड प्वाइजनिंग की जानकारी होने पर स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति संभाली।

मथुराDec 10, 2024 / 10:37 am

Aman Pandey

rasmalai, wedding, mathura news, up news, hindi news, local news latest hindi news,
मथुरा में वैवाहिक समारोह में दावत खाने के बाद 42 से अधिक बारातियों की तबीयत खराब होने से हड़कंप मच गया। उल्टी, दस्त, पेट में दर्द आदि समस्या होने और बीमारी फैलने की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की टीमें हसनपुर व जावरा गांव पहुंचीं और मरीजों का उपचार कर परामर्श दिया।
स्थिति कंट्रोल में बताई गई। चार लोगों को सरकारी एवं निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। टीमों ने अपनी रिपोर्ट सीएमओ कार्यालय भेज दी है।

उपचार के बाद बारातियों के सेहत में सुधार

जानकारी के मुताबिक, नेपाल सिंह निवासी गांव हसनपुर व सुमित निवासी गांव कटैलिया की बारात राया नीमगांव रोड स्थित एक मैरिज होम में गई थी। जहां बारातियों ने दावत का आनंद लिया और दूध से बनी रसमलाई खाईं। इसके बाद से बारातियों की तबीयत बिगड़ गई। कुछ ने दवा ले ली तो राहत मिल गई।
यह भी पढ़ें

अपराध होते ही सील होंगी शहर की सीमाएं: यूपी में नाकाबंदी योजना लागू

तीन दर्जन से अधिक लोगों का चेकअप

फूड प्वाइजनिंग की सूचना सीएमओ को मिली तो उन्होंने तुरंत सीएमओ कार्यालय से डा. आलोक कुमार, डा.भूदेव सिंह एवं डा. मेघश्याम गौतम के अलावा नौहझील एवं मांट की टीम को भेजा। चिकित्सकों ने बीमार लोगों का परीक्षण कर उपचार किया। दवा दी गई। तीन दर्जन से अधिक बीमार लोगों का चेकअप किया। टीम को देख मौसमी बीमारी की चपेट में आए ग्रामीण भी पहुंच गए। इनका चेकअप भी टीम ने किया।

Hindi News / Mathura / रसमलाई खाने से 42 बराती बीमार, स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने स्थिति संभाली ‌‌‌

ट्रेंडिंग वीडियो