– अगले दिन मंगलवार को बाजार में उतार-चढ़ाव का दौर बना रहा और सेंसेक्स 236.67 अंक यानी 0.66 फीसदी की गिरावट के साथ 35,973.71 पर बंद हुआ। निफ्टी 44.80 अंक यानी 0.41 फीसदी फिसलकर 10,835.30 पर बंद हुआ।
– बुधवार को फिर बाजार में उतार-चढ़ाव बना रहा और सेंसेक्स 68.28 अंक यानी 0.19 फीसदी की गिरावट के साथ 35,905.43 पर बंद हुआ और निफ्टी 28.65 अंक यानी 0.26 फीसदी नीचे आकर 10,806.65 पर बंद हुआ।
– कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन गुरुवार को भी शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव जारी रहा और सेंसेक्स 37.99 अंक यानी 0.11 फीसदी फिसलकर 35,867.44 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 14.15 अंक यानी 0.13 फीसदी की गिरावट के साथ 10,792.50 पर रहा।
– आखिरी सत्र में शुक्रवार को सेंसेक्स 196.37 अंक यानी 0.55 फीसदी की रिकवरी के साथ 36,063.81 पर बंद हुआ। निफ्टी भी 71 अंक यानी 0.66 फीसदी की रिकवरी के साथ 10,863.50 पर बंद हुआ।