सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट
आज सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट देखने को मिली है। बीएसई ऑटो 169.29 अंकों की गिरावट देखने को मिली है। बैंक एक्सचेंज 89.19 और बैंक निफ्टी 140.50 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ है। कैपिटल गुड्स 308.68, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 429.91 अंकों की बड़ी गिरावट देखने को मिली है। जबकि बीएसई एफएमसीजी और बीएसई हेल्थकेयर दोनों क्रमश: 113.13 और 147.88 अंकों की गिरावट देखने को मिली है।
बढ़त और गिरावट वाले शेयर्स
पहले गिरावट वाले शेयरों की बात करें तो एलएंडटी के शेयरों में 4.92 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए हैं। टाइटन कंपनी 3.19 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है। अदानी पोट्र्स एंड एसईजेड और ओएनजीसी का शेयर आज 3 फीसदी तक टूटा। जबकि टाटा मोटर्स के शेयरों में 2 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। दूसरी ओर एशियन पेंट्स के शेयरों में 3.05 फीसदी की तेजी देखने को मिली। जबकि अल्ट्रा टेक सीमेंट का शेयर 2.41 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। श्री सीमेंट्स, एचसीएल टेक्नॉलजी , और कोटक महिन्द्रा बैंक के शेयरों में 1 फीसदी से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली है।