क्या कहते हैं थोक कारोबारी
थोक सब्जी कारोबारियों की मानें तो टमाटर की नई फसल की आवक शुरू होने से दाम में थोड़ी नरमी आई है, जिसकी वजह से खुदरा बाजार में टमाटर के दाम में 20 रुपए के तक की गिरावट देखने को मिली है। जबकि बरसात के कारण अन्य फसलों की आवक कम हो रही है। जानकारों की मानें तो भारी बरसात के कारण खेतों में पानी खड़ा होने से फसल खराब हो हो रही है, जिससे पैदावार पर असर पड़ा है। तोरई, भिंडी, घीया और लोबिया की पैदावार कम हो गई है। जिस कारण से उनके दामों में तेजी देखने को मिल रही है।
आजादपुर मंदी में आलू हुआ तेज
दिल्ली की आजादपुर मंडी में शुक्रवार को आलू का थोक भाव 12 रुपए से लेकर 26 रुपए प्रति किलो था, जबकि दो महीने पहले आठ जून को मंडी में आलू का थोक भाव 8 से 22 रुपये प्रति किलो था। प्याज का थोक भाव भी आठ जून को जहां तीन रुपए से 10 रुपए प्रति किलो था। वहीं दो दिन पहले को बढ़कर पांच से 12.50 रुपए प्रति किलो हो गया। वहीं, टमाटर का थोक भाव आठ जून को 1.25 से 5.75 रुपए प्रति किलो था जो शुक्रवार को बढ़कर आठ रुपये 38 रुपये प्रति किलो हो गया।
अगस्त में सब्जियों के खुदरा दाम