बाजार

एक घोषणा से वेदांता ने दो दिनों में कमा लिए 11600 करोड़ से ज्यादा, जानिए कैसे

बुधवार से लेकर अब तक दो दिनों में वेदांता के शेयरों में आई 18 फीसदी से ज्यादा की तेजी
वेदांता प्रमोटर्स द्वारा खुले बाजार में अतिरिक्त हिस्सेदारी खरीदने की घोषणा के बाद देखने को मिल रही तेजी
आज कंपनी का शेयर 170.50 रुपए पर पहुंचने के साथ ही 52 हफ्तों की नई उंचाई पर पहुंच गया

Dec 24, 2020 / 11:27 am

Saurabh Sharma

Vedanta earned 11600 crores in 2 days from an announcement, know how

नई दिल्ली। बीते दो दिनों यानी बुधवार और गुरुवार को अब तक वेदांता के शेयरों में 18 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिल चुकी हैै। जिसकी वजह से कंपनी का शेयर 52 हफ्तों की नई उंचाई पर पहुंच गया है। जानकारी के अनुसार वेदांता ने खुले बाजार में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए शेयर खरीदने की घोषणा की है। जिसके बाद से कंपनी के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। बुधवार को कंपनी का शेयर 6 से 8 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा था। गुरुवार को भी कंपनी का शेयर 12 फीसदी की उछाल के साथ कारोबार कर रहा है। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर कंपनी का शेयर कितने रुपए का हो गया है।

यह भर पढ़ेंः- विदेशी बाजारों में तेजी के कारण सेंसेक्स में 300 अंकों की शानदार तेजी, ओएनजीसी में 4 फीसदी की तेजी

क्यों बढ़े कंपनी के शेयर
बुधवार को आई रिपोर्ट के अनुसार वेदांता के प्रमोटर्स वेदांता के 185 मिलियन शेयर खरीदने का प्रस्ताव पेश करेंगे, यानी ब्लॉक डील के जरिए कुल इक्विटी की 4.9 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने की प्लानिंग की जा रही है। प्रमोटर्स ने ऑफर के लिए मूल्य सीमा 150 रुपए से 160 रुपए प्रति शेयर तय की है। इस लेन-देन के साथ, कंपनी में प्रमोटर की हिस्सेदारी 50.14 फीसदी से बढ़कर 55.04 फीसदी हो सकती है। इस ऐलान के बाद से कंपनी के शेयरों में जबरदस्त इजाफा देखने को मिल रहा है।

यह भर पढ़ेंः- आंदोलन के बीच देश के 9 करोड़ किसानों को 18 हजार करोड़ की बड़ी सौगात देंगे पीएम मोदी

52 हफ्तों की नई उंचाई पर पहुंचे कंपनी के शेयर
आज कंपनी के शेयर 52 हफ्तों की नई उंचाई पर पहुंच गए हैं। बीएसई से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार आज कंपनी का शेयर 12 फीसदी की तेजी के साथ 170.50 रुपए प्रति शेयर तक पहुंच गया, जो कि 52 हफ्तों का नया रिकॉर्ड है। जबकि आज कंपनी के शेयर की शुरूआत 156 रुपए के साथ हुई थी। जबकि बुधवार को कंपनी का शेयर 150.45 रुपए पर बंद हुआ था। मौजूदा समय यानी 11 बजकर 05 मिनट पर कंपनी का शेयर 7.88 फीसदी यानी 11.85 रुपए की तेजी के साथ 162.30 रुपण् पर कारोबार कर रहा है।

यह भर पढ़ेंः- Gold And Silver Price: सोना खरीदने वालों के लिए खुशखबरी, जानिए कितना हुआ सस्ता

बुधवार से 18 फीसदी तक बढ़े शेयर
वहीं दूसरी दो दिनों यानी बुधवार और गुरुवार के कारोबार को देखें तो कंपनी का शेयर 18 फीसदी से ज्यादा बढ़ चुका है। मंगलवार को कंपनी का शेयर 139.25 रुपए पर बंद हुआ था। जबकि आज का आज का ही नहीं बल्कि 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 170.50 रुपए तक पहुंच चुका है। यानी दो दिनों में कंपनी के शेयरों की कीमत में 31 रुपए से ज्यादा की तेजी देखने को मिल चुकी है। जानकारों की मानें तो कंपनी के शेयरों में और तेजी देखने को मिल सकती है।

यह भर पढ़ेंः- Petrol Diesel Price Today: क्रूड ऑयल हुआ महंगा, लेकिन पेट्रोल और डीजल के दाम नहीं

कमा लिए 11,600 करोड़ से ज्यादा
वहीं इन दो दिनों में आई 18 फीसदी तक की तेजी की वजह से कंपनी के मार्केट कैप में जबरदस्त इजाफा देखने को मिला है। मंगलवार को बाजार बंद होने के बाद कंपनी का मार्केट कैप करीब 51873.65 करोड़ रुपए के आसपास था, जोकि 170.50 रुपए का शेयर प्राइस पहुंचने के बाद मार्केट कैप 63514.96 करोड़ रुपए हो गया। इस दौरान कंपनी के मार्केट कैप में 11641.31 करोड़ रुपए का इजाफा देखने को मिला।

Hindi News / Business / Market News / एक घोषणा से वेदांता ने दो दिनों में कमा लिए 11600 करोड़ से ज्यादा, जानिए कैसे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.