बाजार

आज से ‘सफल’ पर मात्र इतने रुपए में मिलेंगे टमाटर, सरकार ने घटाई कीमतें

सरकार ने मदर डेयरी को भी दाम घटाने को कहा
बृहस्पतिवार से तीन रुपए तक सस्ते में मिलेंगे टमाटर

Oct 24, 2019 / 09:15 am

Shivani Sharma

नई दिल्ली। देश में बढ़ती महंगाई से आम जनता काफी परेशान है। पहले प्याज के दाम आसमना छू रहे थे और अब टमाटर की कीमतों में काफी तेजी देखने को मिल रही है, जिसके चलते सरकार ने दिल्ली के व्यापारियों को टमाटर का भाव कम करने को कहा है। बता दें कि दिल्ली में लोग टमाटर के बढ़ते दामों से परेशान हैं। इस समय देश की राजधानी में टमाटर का भाव 60 से 80 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गया है।


मदर डेयरी से दाम घटाने को कहा

राजधानी में बढञते दामों के कारण केंद्र सरकार ने टमाटर के दाम पर लगाम लगाने को कहा है। मोदी सरकार दाम में कटौती करके आम जनता को काफी राहत दी है। बता दें कि मदर डेयरी में टमाटर की कीमत में गुरुवार से प्रति किलोग्राम दो से तीन रुपए घटाने के लिए कहा है। मदर डेयरी के मालिकाना हक वाले सफल स्टोर पर वर्तमान में टमाटर की तीन किस्में बिक रही हैं। इनकी कीमत 30 रुपए से लेकर 55 रुपए प्रति किलोग्राम है। दिल्ली-NCR में करीब 400 सफल स्टोर हैं।


दाल के स्टॉक पर नजर रखने को कहा

इसके अलावा सरकार ने मदर डेयरी, केंद्रीय भंडार और भारतीय राष्ट्रीय उपभोक्ता सहकारी संघ से तुअर दाल को भी 80 से 85 रुपए प्रति किलोग्राम पर बेचने के लिए कहा है। इन एजेंसियों से दाल के स्टॉक पर नजर रखने को भी कहा गया है। नाफेड से दिल्ली सरकार को तुअर दाल को 82 रुपए प्रति किलोग्राम में मुहैया कराने में कहा गया है।


अधिकारी ने दी जानकारी

उपभोक्ता मामलों के सचिव अविनाश के. श्रीवास्तव की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय बैठक में प्रमुख खाद्य सामग्री की कीमतों की समीक्षा की गयी। इसके बाद यह फैसला किया गया। टमाटर के मामले में मदर डेयरी को तीनों किस्म के टमाटर की कीमत 24 अक्टूबर से दो से तीन रुपए प्रति किलोग्राम कम करने का निर्देश दिया गया है।


टमाटर की आपूर्ति बढ़ाने का लिया फैसला

वहीं केंद्र सरकार ने अगले कुछ दिनों में दिल्ली में हाइब्रिड टमाटर की आपूर्ति बढ़ाने का भी फैसला किया है। हाइब्रिड टमाटर की गुणवत्ता बेहतर होती है और वह ज्यादा टिकाऊ भी होते हैं। टमाटर की बढ़ी कीमतों के पीछे वजह महाराष्ट्र और टमाटर उत्पादन वाले दूसरे राज्यों में बारिश को माना जा रहा है। इसके अलावा आंध्र प्रदेश से टमाटर की आपूर्ति नहीं हो पाना भी एक वजह है।

Hindi News / Business / Market News / आज से ‘सफल’ पर मात्र इतने रुपए में मिलेंगे टमाटर, सरकार ने घटाई कीमतें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.