बाजार

पेट्रोल और डीजल की कीमत को लेकर सबसे बड़ी भविष्यवाणी, जुलाई में इतने हो जाएंगे दाम

गोल्डमैन शैक्स के पूर्वानुमान के अनुसार 75 डॉलर प्रति बैरल पहुंच सकता है क्रूड ऑयल
ऐसे में भारत में पेट्रोल के दाम में इजाफा, हो सकता है 110 रुपए से 115 रुपए प्रति लीटर

Feb 22, 2021 / 04:43 pm

Saurabh Sharma

petrol

नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल की कीमत आसमान में पहुंच चुकी है। वैसे कुछ प्रदेशों ने अपने यहां टैक्स कम कर आम लोगों को राहत देने का प्रयास किया है, लेकिन आने वाले कुछ महीनों में लोगों को पेट्रोल और डीजल की कीमत में और ज्यादा महंगाई देखने को मिल सकती है। अगर केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमत को जीएसटी के दायरे में लाने का प्रयास नहीं किया तो जुलाई के महीने में पेट्रोल के दाम 110 रुपए से 115 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच सकते हैं। ऐसा इसलिए अमरीकी बैंक गोल्ड शैक्स ने थर्ड क्वार्टर में क्रूड ऑयल की कीमत के 75 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंचने के आसार बताए हैं।

यह भी पढ़ेंः- चुनाव से पहले ममता बनर्जी ने दी बड़ी राहत, पेट्रोल आैर डीजल किया सस्ता

गोल्डमैन का पूर्वानुमान
गोल्डमैन ने पूर्वामान है कि तीसरी तिमाही यानी इंटरनेशनल मार्केट के अनुसार जुलाई से सितंबर के बीच क्रूड ऑयल के दाम 75 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंचने का आसार है। रिपोर्ट के अनुसार गोल्डमैन का यह अनुमान पिछले अनुमान से 10 डॉलर प्रति बैरल ज्यादा है। रिपोर्ट के अनुसार इंवेंट्रीज में कटौती और लागत बढऩे के कारण क्रूड ऑयल की कीमत में इजाफा देखने को मिल सकता है। वहीं आने वाले दिनों में क्रूड ऑयल की डिमांड में भी इजाफा देखने को मिल सकता है।

यह भी पढ़ेंः- लगातार गिरावट के बाद निफ्टी हुआ 15 हजारी, सेंसेक्स भी 51 हजार के करीब

65 डॉलर पर क्रूड तो 100 रुपए पेट्रोल
कुछ दिन पहले क्रूड ऑयल के दाम 65 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया था, जिसके के बाद पेट्रोल के दाम देश में 100 रुपए प्रति लीटर पर आ चुके हैं। अब जुलाई में क्रूड ऑयल 75 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंचने के आसार लगाए जा रहे हैं। ऐसे में जानकारों का कहना है कि अगर केंद्र सरकार ने एक्साइज ड्यूटी कम नहीं की तो पेट्रोल के दाम 110 रुपए से लेकर 115 रुपए प्रति पहुंच सकते हैं।

यह भी पढ़ेंः- गोल्ड ने नहीं बल्कि तांबे ने कराई ने ज्यादा कमाई, इन्होंने भी सोने को पछाड़ा

क्या कहते हैं एक्सपर्ट
केडिया एडवाइजरी के डायरेक्टर अजय केडिया का कहना है कि 75 डॉलर प्रति बैरल पर क्रूड ऑयल पहुंचने के बाद पेट्रोल के दाम में जुलाई तक 10 रुपए से 15 रुपए प्रति लीटर तक का इजाफा देखने को मिल सकता है। यानी देश में पेट्रोल के दाम 110 रुपए प्रति लीटर से 115 रुपए प्रति लीटर तक पहुंच सकते हैं। अजय केडिया का कहना है कि मौजूदा समय में पेट्रोल और डीजल के दाम में इजाफा क्रूड ऑयल की कीमत से नहीं बल्कि केंद्र द्वारा लगाए गए टैक्स से हो रहा है।

Hindi News / Business / Market News / पेट्रोल और डीजल की कीमत को लेकर सबसे बड़ी भविष्यवाणी, जुलाई में इतने हो जाएंगे दाम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.