scriptकांठल में लगाएंगे ऊंचाई वाले पौधे | Tall plants planted in the skin | Patrika News
प्रतापगढ़

कांठल में लगाएंगे ऊंचाई वाले पौधे

अधिक मात्रा में जीवित रहने की संभावना

प्रतापगढ़May 29, 2019 / 10:06 am

Rakesh Verma

pratapgarh

कांठल में लगाएंगे ऊंचाई वाले पौधे

विभिन्न किस्मों के पौधे किए जा रहे है तैयार
प्रतापगढ़ वन विभाग की ओर से इस वर्ष बारिश में लगाए जाने वाले पौधे तैयार किए जा रहे है। इसमें पांच फीट की ऊंचाई वाले पौधे अधिक है। जिससे पौधों के जीवित रहने की संभावना अधिक रहे।
गौरतलब है गत वर्षों में छोटे पौधे तैयार किए जाते थे।जिससे इनके जीवित रहने की संभावना अधिक रहे। इसे देखते हुए वन विभाग ने तीन फीट से 6 फीट ऊंचाई तक के पौधे इस बार तैयार किए है। इन पौधों को जंगल में रोपा जाएगा।इसके साथ ही आमजन को वितरण भी किया जाएगा।वन विभाग ने राज्य योजना और केम्पा योजना में 887.07 हैक्टेयर में पौधारोपण को लगाने के लिए 4 लाख 18 हजार 961 पौधे तैयार किए है।इसके साथ ही बिजाई के लिए भी पौधे तैयार किए गए है। वहीं आमजन को वितरण के लिए भी नर्सरियों में पौधे तैयार किए गए है। जिसमें पांच लाख 77 हजार 252 पौधे तैयार किए गए है।
पांच से 15 रुपए तक
विभाग की ओर से वितरण के लिए सभी नर्सरियों में पौधे तैयार किए गए है।जिसमें तीन फीट से 6 फीट तक पौधे है। इसके लिए पांच रुपए से लेकर 15 रुपए तक मूल्य निर्धारित किया गया है।
इन किस्मों के पौधे
वन विभाग की जिले की नर्सरियों में विभिन्न प्रजातियों के पौधे तैयार किए जा रहे है। जिसमें आंवला, सागवान, आम, नीम, बड़, जामून, गुलर, बैर, सागवान, पीपल, करंज, अमलतास, केशियासामा आदि किस्मों के पौधे तैयार किए गए है। सहायक वन संरक्षक सुबोधकुमार राजपूत ने बताया कि जिले की सभी रेंजों में नर्सरियों में पौधे तैयार हो चुके है। बारिश आने पर निर्धारित स्थान पर रोपे जाएंगे।
पौधे किए है तैयार, बारिश में रोपे जाएंगे
वन विभाग की ओर से बारिश में पौधरोपण के लिए पौधे तैयार किए गए है। इसमें जंगल में लगाने के लिए अगल योजना में तैयार किए गए है। जबकि वितरण के लिए अलग पौधे तैयार किए गए है।इस बार तीन फीट से 6 फीट ऊंचाई के पौधे तैयार किए गए है।
संग्रामसिंह कटियार
उपवन संरक्षक, प्रतापगढ़

Hindi News / Pratapgarh / कांठल में लगाएंगे ऊंचाई वाले पौधे

ट्रेंडिंग वीडियो