आज सुबह को बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 76.97 अंकों की बढ़त के साथ 36170.44 अंकों पर था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 11.20 अंकों की बढ़त के साथ 10716.00 अंकों के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं छोटी और मझौली कंपनियां भी दबाव महसूस कर रही थीं। बीएसई स्मॉलकैप 20.63 और बीएसई मिडकैप 4.44 अंकों की गिरावट पर था।
यह भी पढ़ेंः- राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 73 रुपए प्रति लीटर के पार गया पेट्रोल, डीजल की कीमत में भी इजाफा
बैंकिंग सेक्टर में राहत
सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो प्राइवेट बैंकों के बढ़त में होने से बैंक निफ्टी और बैंक एक्सचेंज बढ़त में कारोबार करते दिख रहे हैं। दोनों में क्रमश: 100.35 और 134.08 अंकों की बढ़त दिखाई दे रही है। वहीं दूसरी ओर जीएसटी काउंसिल की मीटिंग में ऑटो सेक्टर में राहत की उम्मीदों की वजह से 160.91 अंकों की बढ़त दिखाई दे रही है। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 113.67, एफएमसीजी 5.16 और हेल्थकेयर 25.58 अंकों की बढ़त के साथ हरे निशान पर कारोबार करते दिख रहे हैं। वहीं दूसरी ओर कैपिटल गुड्स 29.49, आईटी 20.48, ऑयल एंड गैस 116.96, पीएसयू 72.49 और टेक 23.35 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।
यह भी पढ़ेंः- आज होगी जीएसटी काउंसिल की अहम बैठक, आॅटो आैर फार्मा सेक्टर को मिल सकती है राहत
बढ़त और गिरावट वाले शेयर्स
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में पहले बढ़त वाले शेयरों की बात करें तो यस बैंक करीब 3 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस 2.09, एचडीएफसी बैंक 1.63, अडानी पोर्ट 1.37 और कोटक बैंक 1.24 फीसदी की बढ़त के साथ हैं। वहीं दूसरी ओर जी लिमिटेड 11.09 फीसदी, एनटीपीसी 2.38, पॉवरग्रिड 1.76, एक्सिस 1.53 और ओएनजीसी के शेयरों में 1.45 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है।