बाजार

शेयर बाजार की शुरुआत तेज, सेंसेक्स 100 अंक ऊपर, निफ्टी 50 12044 अंकों पर

सेंसेक्स 106.76 अंकों की छलांग के साथ 40886.35 अंकों पर कर रहा है कारोबार
निफ्टी 50 में देखने को मिल रही है 26 अंकों की तेजी, 12044.50 अंकों पर कायम
इंफ्राटेल के शेयरों में 3 फीसदी से ज्यादा की तेजी, यस बैंक के शेयर 5 फीसदी नीचे

Dec 06, 2019 / 10:25 am

Saurabh Sharma

Share Market Today : हरे निशान पर खुला शेयर बाजार

नई दिल्ली। एशियाई और अमरीकी बाजारों में तेजी होने से सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार ( share market ) में तेजी देखने को मिल रही है। सुबह 10 बजे के कारोबार में भारती इंफ्राटेल ( Bharti Infratel ) के शेयरों में 3 फीसदी से ज्यादा की बढ़त है। वहीं यस बैंक 5 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। आईटी और कंज्यूमर सेक्टर में गिरावट देखने को मिल रही है। शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांकों की बात करें बांबे स्टॉक एक्सचेंज के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स ( sensex ) 106.76 अंकों की बढ़त के साथ 40886.35 अंकों पर कारोबार कर रहा है। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 ( Nifty 50 ) 26.10 अंकों की बढ़त के साथ 12044.50 अंकों पर कारोबार कर रहा है।

यह भी पढ़ेंः- Petrol Diesel Price Today : एक महीने के बाद पेट्रोल हुआ सस्ता, डीजल के दाम में स्थिरता कायम

कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर में बड़ी गिरावट
सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में बड़ी बिकवाली देखने को मिल रही है। यह सेक्टर 209.57 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं दूसरी ओर आईटी 52.67, कैपिटल गुड्स 37.86, पीएसयू 16.33 और टेक सेक्टर 16.06 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं बढ़त वाले सेक्टर्स की बात करें तो बैंक एक्सचेंज 107.45 और बैंक निफ्टी 69.20 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। ऑटो 44.19, एफएमसीजी 24.16, हेल्थकेयर 112.90, मेटल 49.22, तेल और गैस 40.44 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः- पांच महीने के बाद नवंबर में भारत ने किया सोने का सबसे ज्यादा आयात

बढ़त और गिरावट वाले शेयर्स
पहले बात बढ़त वाले शेयर्स की करें तो भारती इंफ्राटेल के शेयर में अच्छी लिवाली देखने को मिल रही है। आज कंपनी का शेयर 3.47 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रही है। डॉ रेड्डी के शेयर में 1.79 फीसदी, सनफार्मा 1.45 फीसदी, एशियन पेंट्स 1.40 फीसदी और रिलायंस के शेयरों में 1.10 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर गिरावट वाले शेयरों की बात करें तो यस बैंक शेयरों में 5.15 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं जी लिमिटेड के शेयरों में 3.05 फीसदी, यूपीएल 1.62 फीसदी, ओएनजीसी 1.40 फीसदी और एसबीआईएन के शेयरों में 0.85 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है।

Hindi News / Business / Market News / शेयर बाजार की शुरुआत तेज, सेंसेक्स 100 अंक ऊपर, निफ्टी 50 12044 अंकों पर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.