यह भी पढ़ेंः- Petrol Diesel Price Today : एक महीने के बाद पेट्रोल हुआ सस्ता, डीजल के दाम में स्थिरता कायम
कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर में बड़ी गिरावट
सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में बड़ी बिकवाली देखने को मिल रही है। यह सेक्टर 209.57 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं दूसरी ओर आईटी 52.67, कैपिटल गुड्स 37.86, पीएसयू 16.33 और टेक सेक्टर 16.06 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं बढ़त वाले सेक्टर्स की बात करें तो बैंक एक्सचेंज 107.45 और बैंक निफ्टी 69.20 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। ऑटो 44.19, एफएमसीजी 24.16, हेल्थकेयर 112.90, मेटल 49.22, तेल और गैस 40.44 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।
यह भी पढ़ेंः- पांच महीने के बाद नवंबर में भारत ने किया सोने का सबसे ज्यादा आयात
बढ़त और गिरावट वाले शेयर्स
पहले बात बढ़त वाले शेयर्स की करें तो भारती इंफ्राटेल के शेयर में अच्छी लिवाली देखने को मिल रही है। आज कंपनी का शेयर 3.47 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रही है। डॉ रेड्डी के शेयर में 1.79 फीसदी, सनफार्मा 1.45 फीसदी, एशियन पेंट्स 1.40 फीसदी और रिलायंस के शेयरों में 1.10 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर गिरावट वाले शेयरों की बात करें तो यस बैंक शेयरों में 5.15 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं जी लिमिटेड के शेयरों में 3.05 फीसदी, यूपीएल 1.62 फीसदी, ओएनजीसी 1.40 फीसदी और एसबीआईएन के शेयरों में 0.85 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है।