बाजार

ग्लोबल बाजार संकेतों की वजह से शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स में 130 का उछाल, निफ्टी 36 अंकों की तेजी

सेंसेक्स तेजी के साथ 37232.88 अंकों पर कर रहा है कारोबार
निफ्टी उछाल के साथ 11019.15 अंकों पर कर रहा है कारोबार

Sep 13, 2019 / 09:56 am

Saurabh Sharma

Sensex starts with gains, Nifty 50 once again 12 thousand

नई दिल्ली। आज शेयर बाजार में एशियाई और यूएस बाजारों में आई तजी की वजह से बढ़त देखने को मिल रही है। बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 128.60 अंकों की तेजी के साथ 37232.88 अंकों पर कारोबार करता हुआ दिखाई दे रहा है। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 में 36.35 अंकों की बढ़त के साथ 11019.15 अंकों पर कारोबार करता हुआ दिखाई दे रहा है। मझौली कंपनियों में दबाव देखने को मिल रहा है। उसके बाद भी बीएसई मिडकैप 12.22 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं दूसरी ओर छोटी कंपनियों में थोड़ी बढ़त देखने को मिल रही है। बीएसई स्मॉलकैप 63.35 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

यह भी पढ़ेंः- पेट्रोल और डीजल की कीमत में लगातार दूसरे दिन इजाफा, आज इतने बढ़े आपके शहर में दाम

सेक्टोरल इंडेक्स में हल्की बढ़त
सेक्टोरल इंडेक्स में दो ही ऐसे सेक्टर हैं जो तिहाई अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। ऑटो सेक्टर में 195.73 अंकों की बढ़त देखने को मिल रही है। वहीं दूसरी ओर कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 142.19 अंकों की बढ़त देखने को मिल रही है। बात बैंकिंग सेक्टर की करें तो बैंक एक्सचेंज 77.66 और बैंक निफ्टी 19.80 अंकों की बढ़त के साथ है। वहीं कैपिटल गुड्स 47.68, एफएमसीजी 30.71, आईटी 57.38, मेटल 11.77, तेल और गैस 73.15, टेक 18.72 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर हेल्थकेयर और पीएसयू सेक्टर क्रमश: 5.36 और 3.72 अंकों के साथ सपाट स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः- आनंद महिंद्रा के एक ट्वीट ने केंद्र सरकार की खोली आंखें, एक दिन में जारी किया 80 वर्षीय महिला को गैस सिलेंडर

बढ़त और गिरावट वाले शेयर्स
पहले बात गिरावट वाले शेयर्स की करें तो यस बैंक के शेयर में 3.31 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस में 2.41 फीसदी की गिरावट है। यूपीएल, ग्रासिम और कोल इंडिया के शेयर करीब एक फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं बढ़त वाले शेयरों में मारुति 1.48 फीसदी, टाइटन 1.37 फीसदी, इंफोसिस 1.11 फीसदी, कोटक बैंक 0.94 और विप्रो के शेयरों में 0.84 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।

Hindi News / Business / Market News / ग्लोबल बाजार संकेतों की वजह से शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स में 130 का उछाल, निफ्टी 36 अंकों की तेजी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.