बाजार

बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 40434 अंकों पर, निफ्टी 11900 अंकों के पार

सेंसेक्स में देखने को मिल रही है 70 से ज्यादा अंकों की बढ़त
निफ्टी 50 23 अंकों की बढ़त के साथ कर रही है कारोबार
कैपिटल गुड्स और ऑयल सेक्टर में देखने को मिल रहा है उछाल

Nov 18, 2019 / 10:04 am

Saurabh Sharma

नई दिल्ली। शेयर बाजार ( share market ) बीते शुक्रवार की बढ़त सोमवार को भी देखने को मिल रही है। जहां सेंसेक्स ( sensex ) 40300 से ज्यादा अंकों की बढ़त के साथ है । वहीं निफ्टी 50 ( nifty 50 ) भी 11900 अंकों को पार गया है। आज सुबह से ही वोडाफोन आईडिया के शेयर ( vodafone idea shares ) में तेजी देखने को मिल रही है। कंपनी का शेयर करीब 20 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं दूसरी ओर कैपिटल गुड्स और ऑयल एंड गैस सेक्टर में उछाल देखने को मिल रही है। वहीं बैंकिंग सेक्टर हरे निशान पर तो है, लेकिन थोड़ा दबाव महसूस कर रहा है।

यह भी पढ़ेंः- राजधानी दिल्ली में 74 रुपए प्रति लीटर पार हुआ पेट्रोल, डेढ़ महीने के उच्चतम स्तर पर कीमत

हरे निशान पर बाजार
शेयर बाजार में हरियाली देखने को मिल रही है सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 77.09 अंकों की बढ़त के साथ 40433.78 अंकों पर कारोबार कर रहा है। वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 22.65 अंकों की बढ़त के साथ 11918.10 अंकों पर कारोबार कर रहा है। छोटी और मझौली कंपनियां हरे निशान पर तो हैं, लेकिन संघर्ष करती हुई दिखाई देर ही है। बीएसई मिडकैप 46.66 अंक और बीएसई स्मॉलकैप 26.88 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः- जीएसटी रिटर्न न भरने वालों पर होगी बड़ी कार्रवाई, सरकार ने दिए यह आदेश

हरे निशान पर सेक्टोरल इंडेक्स
सेक्टोरल इंडेक्स भी हरे निशान पर कारोबार कर रहा है। वहीं कैपिटल गुड्स और ऑयल सेक्टर ही तिहाई अंकों की बढ़त के साथ है, बाकी दहाई अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। कैपिटल गुड्स 132.82, तेल और गैस 107.56 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर ऑटो सेक्टर 75.80, बैंक एक्सचेंज 42.98, बैंक निफ्टी 28.40, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 56.97, एफएमसीजी 14.27, हेल्थकेयर 36.68, आईटी 30.28, मेटल 35.71, पीएसयू 41.54 और टेक 21.30 अंकों की बढ़त साथ कारोबार कर रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः- SBI Gold Monetization Scheme: इस स्कीम से खुलेंगे कमाई और बचत दोनों के रास्ते

बढ़त और गिरावट वाले शेयर्स
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में बढ़त वाले शेयरों की बात करें तो बीपीसीएल के शेयरों में 3.33 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। वहीं भारती एयरटेक 3.22 फीसदी, ग्रासिम 2.17 फीसदी, स्टेट बैंक 1.68 फीसदी और इंफ्राटेल के शेयरों में 1.56 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। वहीं गिरावट वाले शेयरों की बात करें तो महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में 1.43 फीसदी की गिरावट है। वहीं कोल इंडिया 0.92 फीसदी, गेल 0.80 फीसदी, ओएनजीसी 0.77 फीसदी और सिपला 0.71 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही थी।

Hindi News / Business / Market News / बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 40434 अंकों पर, निफ्टी 11900 अंकों के पार

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.