यह भी पढ़ेंः- कांग्रेस ने दो Tweet पर खर्च कर डाले 8.6 लाख रुपए, जानिए Twitter की जंग में कौन है किस पर भारी
शेयर मार्केट धराशाई
सोमवार को शेयर मार्केट एक बार फिर से धराशाई होता हुआ दिखाई दिया। बांबे स्टॉक एक्सचेंज के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 372.17 अंकों की गिरावट के साथ 37090.82 अंकों पर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के प्रमुख सूचकांक निफ्टी 130.70 अंकों की गिरावट के साथ 11148.20 अंकों पर बंद हुआ। बीएसई स्मॉलकैप और बीएसई मिडकैप दोनों में बड़ी बिकवाली देखने को मिली है। बीएसई मिडकैप 252.90 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ है। वहीं बीएसई स्मॉलकैप 307.60 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ है।
यह भी पढ़ेंः- जानिए साल 2004 से लेकर 2018 तक चुनावी चंदे का हाल, कौन सी पार्टी हुई मालामाल और कौन हुआ कंगाल
सेक्टोरियल इंडेक्स हुआ धराशाई
अगर बात सेक्टोरियल इंडेक्स की करें तो पूरी तरह से धराशाई होता हुआ दिखाई दिया। ऑटो, बैंकिंग, फार्मा और कैपिटल गुड्स सेक्टर में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। ऑटो सेक्टर 382.76, बैंक एक्सचेंज 343.95, बैंक निफ्टी 344.00 और कैपिटल गुड्स में 422.20 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुए हैं। अगर बात फार्मा सेक्टर की बात करें तो 404.40 अंकों की गिरावट देखने को मिली है। एफएमसीजी सेक्टर में 162.26 अंक की गिरावट आई है। मेटल 258.04, गैस और ऑयल में 316.86 और पीएसयू सेक्टर 144.11 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ है।
यह भी पढ़ेंः- सोना 65 रुपए हुआ मजबूत, चांदी में 170 रुपए की गिरावट
इन शेयरों में बड़ी गिरावट
अगर बात गिरावट वाले शेयरों की करें तो ईकर मोटर के शेयरों में 8.13 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। बात सनफार्मा की करें तो इसके शेयर आज 20 फिसदी तक गिर गए थे। लेकिन बाद में रिकवरी करते हुए 5.43 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए। जी लिमिटेड के शेयर 6.64 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए हैं। वहीं यस बैंक के शेयरों में 4.94 फीसदी और इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस के शेयरों में 5.42 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है।