बाजार

शेयर बाजार पर बजट की खुमारी जारी, तीन दिन में निवेशकों की झोली में 12.35 लाख करोड़ रुपए

आज सेंसेक्स 50255 अंकों के साथ रिकॉर्ड अंकों पर बंद, निफ्टी में भी रिकॉज्र्ड क्लोजिंग
तीन दिन में सेंसेक्स 4200 से ज्यादा और निफ्टी 50 में 1200 से ज्यादा अंकों की तेजी

Feb 03, 2021 / 04:59 pm

Saurabh Sharma

Stock market boom, Rs 12.35 lakh crore in bag of investors in 3 days

नई दिल्ली। आज लगातार तीसरे दिन भी शेयर बाजार पर बजट की खुमारी जारी रही और सेंसेक्स और निफ्टी ऑल टाइम का हाइ का नया रिकॉर्ड क्रिएट किया। जहां सेंसेक्स 50500 अंकों के पार गया, वहीं दूसरी ओर निफ्टी ने 14800 से ज्यादा अंकों के साथ नया रिकॉर्ड कायम किया और रिकॉर्ड क्लोजिंग पर बंद हो गए। खास बात तो यह है कि बीते तीन दिन में सेंसेक्स 4200 से ज्यादा और निफ्टी 1200 से ज्यादा अंकों की तेजी देख चुका है। जबकि बाजार निवेशकों को 12.35 लाख करोड़ रुपए का फायदा हो चुका है।

यह भी पढ़ेंः- बजट के बाद 1500 रुपए सस्ता हो चुका है सोना, जानिए आज कितने रुपए हुए दाम

शेयर बाजार में रिकॉर्ड क्लोजिंग
आज शेयर बाजार ने नया हाइक बनाते हुए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 458.03 अंकों की तेजी के साथ 50255.75 अंकों पर बंद हुआ है। जबकि आज सेंसेक्स 50,526.39 ऑल टाइम हाइक बनाया। जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 142.10 अंकों की तेजी के साथ 14,789.95 अंकों पर बंद हुआ। जबकि आज निफ्टी कारोबारी स्तर के दौरान 14,868.75 अंकों के रिकॉर्ड स्तर पर भी पहुंचा।

यह भी पढ़ेंः- बजट में हुए इस एक फैसले से रामदेव की हुई बल्ले-बल्ले, तीन दिन में 2000 करोड़ रुपए का फायदा

तीन दिन में रिकॉर्ड तेजी
तीन दिन के कारोबारी दिनों की बात करें तो शेयर बाजार में 8 फीसदी की तेजी देखने को मिल चुकी है। सेंसेक्स में तीन दिनों में 8.30 फीसदी की तेजी के साथ 4240.62 अंकों की उछाल ले चुका है। जबकि निफ्टी 50 में भी तीन दिन में 8 फीसदी यानी 1234.25 अंकों का उछाल देखने को मिल चुका है। जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों में सेंसेक्स 51 हजार के लेवल को भी पार सकता है। जबकि निफ्टी 50 भी 15000 अंकों को पार कर सकता है।

यह भी पढ़ेंः- अमेजन के सीईओ पद से इस्तीफा देंगे जेफ बेजोस, इस शख्स के हाथों में आएगी कमान

निवेशकों को 12.35 लाख करोड़ का फायदा
इन तीन दिन में शेयर बाजार के निवेशकों को भी काफी फायदा हुआ है। बाजार निवेशकों का फायदा बीएसई के मार्केट कैप से जुड़ा हुआ है। 29 जनवरी को मार्केट कैप 1,86,12,644.03 करोड़ रुपए था। जबकि आज बाजार बंद होने के बाद मार्केट कैप 1,98,47,524.98 करोड़ रुपए आ गया। यानी तीन दिनों में 12,34,880.95 करोड़ रुपए फायदा हुआ है।

Hindi News / Business / Market News / शेयर बाजार पर बजट की खुमारी जारी, तीन दिन में निवेशकों की झोली में 12.35 लाख करोड़ रुपए

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.