चांदी की कीमत में 5 फीसदी से ज्यादा इजाफा
आज चांदी की कीमत में 5 फीसदी से ज्यादा का इजाफा देखने को मिल रहा है। मौजूदा समय 10 बजकर 50 मिनट पर चांदी 5.53 फीसदी की तेजी यानी 3854 रुपए प्रति किलोग्राम की तेजी के साथ 73560 रुपए प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही है। जबकि आज चांदी 71,650 रुपए प्रति किलोग्राम पर खुली थी, वहीं कारोबारी स्तर के दौरान चांदी 73,888 रुपए प्रति किलोग्राम के उच्चतम स्तर पवर पहुंची। उससे पहले शुक्रवार को चांदी 69,706 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।
6 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंची चांदी
वहीं इस तेजी के बाद चांदी के दाम 6 महीने के उदच्चतम स्तर पर पहुंच गए हैं। आखिरी बार चांदी में 73हजार रुपए का स्तर 13 अगस्त को दिखाई दिया था। उसके बाद से चांदी की कीमत कम ही हुई थी। यहां तक कि चांदी 24 सितंबर के दिन 57 हजार रुपए के स्तर तक आ गई थी। जिसके बाद चांदी 65 हजार से लेकर 70 हजार के स्तर पर पर कारोबार कर रही है।
यह भी पढ़ेंः- बजट के बाद बदलता है बाजार का रुख, आंकड़े दे रहे हैं कुछ इस तरह से गवाही
क्यों बढ़ी चांदी की कीमत
एंजेल ब्रोकिंग के डिप्टी वाइस प्रेसीडेंट अनुज गुप्ता ( कमोडिटी एंड रिसर्च ) अनुसार अमरीका में चांदी में ऑनलाइन ट्रेंडिंग ज्यादा होने से इंटरनेशनल मार्केट में कीमत में इजाफा देखने को मिल रहा है। जिसकी वजह से घरेलू बाजार में भी तेजी देखने को मिल रही है। मौजूदा समय में इंटरनेशनल मार्केट में चांदी की कीमत 7.17 फीसदी की तेजी के साथ 28.84 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रही है। जबकि सोने की कीमत बात करें तो कॉमेक्स पर सोना 12.90 डॉलर प्रति ओंस की तेजी के साथ 1863.20 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है।
यह भी पढ़ेंः- Budget 2021 वाले दिन इतनी चुकानी होगी पेट्रोल और डीजल की कीमत, जानिए कितने हुए दाम
घरेलू बाजार में सोना सपाट
वहीं घरेलू बाजार में सोना सपाट स्तर पर कारोबार करता हुआ दिखाई दे रहा है। मौजूदा समय में सोना 9 रुपए की मामूली तेजी के साथ 49,346 रुपए प्रति दस ग्राम की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं दूसरी ओर आज सोना 49717 रुपए प्रति दस ग्राम पर खुला था। यही आज का उच्चतम स्तर पर भी है। जानकारों की मानें तो सोना आने वाले दिनों में 50 हजार रुपए के स्तर को पार कर जाएगा।