scriptBanking Sector की लंबी छलांग से Share Market में 350 अंकों की तेजी, निवेशकों को बड़ा फायदा | Share market up 350 pts due to banking sector long jump | Patrika News
बाजार

Banking Sector की लंबी छलांग से Share Market में 350 अंकों की तेजी, निवेशकों को बड़ा फायदा

Sensex 350 अंकों की तेजी के साथ हुआ बंद, Nifty 50 11650 अंकों के करीब
Bank Exchange और Bank nifty ने लगाई 1000 से ज्यादा अंकों की लगाई छलांग

Aug 28, 2020 / 04:37 pm

Saurabh Sharma

Share Market

Share Market Weekly Review

नई दिल्ली। शेयर बाजार ( Share Market ) में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। सोमवार से आज बाजार बंद होने तक सेंसेक्स ( Sensex ) 1000 से ज्यादा अंकों की तेजी देखने को मिल चुकी है। जबकि निफ्टी 50 ( Nifty 50 ) में 275 अंकों की तेजी देखने को मिल चुकी है। खास बात तो ये हैं कि आज सेंसेक्स 350 अंक तो निफ्टी 88 अंकों के साथ बंद हुए। बाजार में तेजी का अहम कारण बैंकिंग सेक्टर ( Banking Sector ) में मजूबूत होना रहा है। आज बैंक एक्सचेंज ( Bank Exchange ) 1100 से भी ज्यादा अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ है। बीते पांच कारोबारी सत्रों में तेजी की वजह से बाजार निवेशकों को 2.80 लाख करोड़ रुपए का फायदा हुआ है।

यह भी पढ़ेंः- Microsoft और Walmart साथ मिलकर खरीदेंगे TikTok, मिलकर लगाई Bid

सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी
सप्ताह के आखिरी कारोबारी सत्र में शेयर बाजार मजबूती के साथ बंद हुए हैं। डॉलर के मुकाबले रुपए के लगातार दूसरे दिन तेज रहने और रुपए के करीब 6 महीने के उच्चतम स्तर पर कारोबार करने की वजह से शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली है। आज बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 353.84 अंकों की तेजी के साथ 39467.31 अंकों पर बंद हुआ है। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 88.35 अंकों की तेजी के साथ 11647.60 अंकों पर बंद हुए हैं।

यह भी पढ़ेंः- Microsoft और Walmart साथ मिलकर खरीदेंगे TikTok, मिलकर लगाई Bid

बैंकिंग सेक्टर में जबरदस्त तेजी
रुपए में तेजी की वजह से आज बैंकिंग सेक्टर में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। बैंक एक्सचेंज 1112.40 और बैंक निफ्टी 950.35 की तेजी के साथ बंद हुएए हैं। वहीं कैपिटल गुड्स 99.82, तेल और गैस 70.12 और बीएसई पीएसयू 65.60 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुए हैं। वहीं दूसरी ओर बीएसई ऑटो 151.15, बीएसई आईटी 109.59, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 16.59, बीएसई एफएमसीजी 50.61, बीएसई हेल्थकेयर 33.29, बीएसई मेटल 28.31 और बीएसई टेक 3.25 अंकों की मामूली गिरावट के साथ बंद हुए हैं।

यह भी पढ़ेंः- 5 महीने में Dollar के मुकाबले 5 फीसदी मजबूत हुआ Indian Rupee, जानिए क्या होगा भारत को फायदा

बैंक शेयरों में तेजी
आज प्राइवेट बैंकों के शेयरों में ज्यादा तेजी देखने को मिली। इंडसइंड बैंक के शेयर में आज 10 फीसदी का अपर सर्किट लगा। वहीं एक्सिस बैंक 7.95 फीसदी की बढ़त के साथ बंए हुए। यूपीएल 4.63 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक 4.49 फीसदी और सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज 4.43 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए हैं। वहीं दूसरी ओर जेएसडब्ल्यु स्टील 2.75 फीसदी, हीरो मोटोकॉर्प 2.59 फीसदी, पॉवर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया 1.43 फीसदी, डॉ रेड्डी लेबोरेटरीज 1.37 फीसदी और इंफोसिस के शेयरों में 1.31 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए हैं।

यह भी पढ़ेंः- चार सालों में 100 अरब डॉलर का हो सकता है E-Commerce Market

निवेशकों को हुआ फायदा
इस सप्ताह बाजार निवेशकों को बड़ा फायदा हुआ है। बाजार ने भले ही इस सप्ताह बड़ी बढ़त ना देखी हो, लेकिन हरे निशान पर रहते बढ़त बनाए रखी है। इस दौरान सेंसेक्स करीब एक हजार अंकों की बढ़त देखने को मिली है। अगर बात मार्केट कैप की बात करें तो 21 अगस्त को बीएसई का मार्केट कैप 1,55,55,439.79 करोड़ रुपए रहा था। जबकि आज मार्केट कैप 1,58,35,424.22 करोड़ रुपए पर रहा। इस दौरान बीएसई के मार्केट कैप में 2.80 लाख करोड़ रुपए का इजाफा देखने को मिला है। यही बाजार निवेशकों का फायदा भी है।

Hindi News / Business / Market News / Banking Sector की लंबी छलांग से Share Market में 350 अंकों की तेजी, निवेशकों को बड़ा फायदा

ट्रेंडिंग वीडियो