बाजार

तेजी के साथ हुई बाजार की शुरुआत, सेंसेक्स में 40 अंकों की तेजी, निफ्टी 11950 के पार

आज सेंसेक्स ने 40 अंक ऊपर कारोबार की शुरुआत की
निफ्टी 11,950 के आसपास रही

Nov 05, 2019 / 09:58 am

Shivani Sharma

Share Market Prediction: Trump visits and GDP data could affect market

नई दिल्ली। मंगलवार को शेयर बाजार की हरे निशान के साथ शुरुआत हुई है। सेंसेक्स में 40 अंकों की मामूली बढ़त देखने को मिली है। वहीं निफ्टी 50 में भी 9.50 अंक की तेजी रही है। इसके अलावा आज यस बैंक के शेयरों में तेजी का माहौल देखने को मिल रहा है। आज दिन की शुरुआत में ऑटो और फॉर्मा सेक्टर में काफी बढ़त देखने को मिली है। वहीं, एफएमसीजी सेक्टर में हल्का दवाब रहा है। वहीं, चीन से ट्रेड डील पर जल्द करार की उम्मीद में अमरीकी बाजार नए शिखर पर पहुंच गए हैं।


सेंसेक्स-निफ्टी में आई तेजी

आज बीएसई का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 40 अंकों की तेजी के साथ 40350.79 अंकों पर कारोबार कर रहा था। वहीं, निफ्टी भी 9.50 अंकों की बढ़त के साथ 11950.80 अंकों पर कामकाज कर रही थी। आज यस बैंक, एचडीएफसी औऱ बजाज फाइनेंस के शेयरों में तेजी रही है।


सेक्टोरियल इंडेक्स में रहा मिलाजुला कारोबार

आज सेक्टोरियल इंडेक्स में मिलाजुला कारोबार देखने को मिला है। मंगलवार को शुरुआती कारोबार में ऑटो, बीएसई हेल्थकेयर और ऑयल एंड गैस के शेयरों में तेजी देखने को मिली है। इसके अलावा सभी शेयर्स लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं। आज कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, बीएसई एफएमसीजी, आईटी, मेटल, पीएसयू और टेक के शेयरों में बिकवाली देखने को मिली है, जिसके कारण यह सभी शेयर्स लाल निशान पर कारोबार कर रहे थे।


बैंक निफ्टी में आई गिरावट

इसके अलावा अगर बैंक निफ्टी की बात करें तो आज इसमें भी 34.40 अंकों की गिरावट देखने को मिली है, जिसके बाद यह 30298.70 अंकों पर कारोबार करती हुई नजर आई।


जानिए दिग्गज शेयरों का हाल

दिग्गज शेयरों की बात करें तो आज यस बैंक, एसबीआई, टाटा मोटर्स, हिंडाल्को, वेदांता और मारुति सुजुकी के शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। आज इऩ सभी कंपनियों के शेयर्स हरे निशान पर कारोबार कर रहे थे। इसके अलावा जी एंटरटेनमेंट, इंफोसिस, टीसीएस और कोल इंडिया के शेयरों में बिकवाली रही है, जिसके बाद यह सभी शेयर्स लाल निशान पर कारोबार कर रहे थे।

Hindi News / Business / Market News / तेजी के साथ हुई बाजार की शुरुआत, सेंसेक्स में 40 अंकों की तेजी, निफ्टी 11950 के पार

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.