बाजार

शुरुआती बढ़त के बाद दबाव में शेयर बाजार, लाल निशान पर सेंसेक्स और निफ्टी

7.06 अंकों की गिरावट के साथ 41002.65 अंकों पर कारोबार कर रहा है सेंसेक्स
6 अंकों की गिरावट के साथ 12080.75 अंकों पर कारोबार कर रहा है निफ्टी 50
अमरीकी बाजारों में तेजी की वजह से आईटी सेक्टर में 118.56 अंकों की तेजी

Dec 16, 2019 / 10:26 am

Saurabh Sharma

Moderna vaccine report, market share cross 44000, Nifty at record high

नई दिल्ली। अमरीका और चीन के बीच व्यापार युद्घ ( Trade War Between USA and China ) में हल्कापन आने की वजह से अमरीकी शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल रही है। जिसका असर शुरुआती कारोबार में भारतीय शेयर बाजार ( indian share market ) में भी देखने को मिला। लेकिन आधे घंटे के बाद बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांकों में गिरावट देखने को मिली। बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स ( sensex ) 7.06 अंकों की गिरावट के साथ 41002.65 अंकों पर कारोबार कर रहे हैं। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 5.95 अंकों की गिरावट के साथ 12080.75 अंकों पर कारोबार कर रहे हैं। बीएसई स्मॉल कैप 47.15 अंकों की बढ़त के साथ और बीएसई मिड-कैप 12.58 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः- चीन ने दिए ट्रेड वॉर खत्म होने के संकेत, अमरीका के कुछ सामानों पर लगाए टैरिफ रद

आईटी सेक्टर में मजबूती
सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो आईटी सेक्टर में तेजी देखने को मिल रही है। आईटी सेक्टर मौजूदा समय में 118.56 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। बैंक एक्सचेंज 70.03 अंकों की बढ़त के साथ हैं। वहीं बैंक निफ्टी 2.90 अंकों की गिरावट के साथ दबाव में दिखाई दे रही है। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 63.10, टेक 52.65, कैपिटल गुड्स 11.94, बीएसई हेल्थकेयर 33.49 और बीएसई ऑटो 6.22 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं गिरावट वाले सेक्टर्स की बात करें तो एफएमसीजी 36.48, मेटल 27.71, तेल और गैस 8.17 और पीएसयू 13.08 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।

यह भी पढ़ेंः- Petrol Diesel Price Today : 5 दिन में 31 पैसे सस्ता हुआ पेट्रोल, डीजल लगातार 7वें दिन स्थिर

बढ़त और गिरावट वाले शेयर्स
पहले बात बढ़त वाले शेयरों की करें तो कोटक बैंक 1.73 फीसदी, एचसीएल टेक 1.44 फीसदी, टेक महिंद्रा 1.32 फीसदी, भारती इंफ्राटेल 1.17 फीसदी और टीसीएस 0.98 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं गिरावट वाले शेयरों की बात करें तो अडानी पोट्र्स 2.33 फीसदी, सनफार्मा 1.74 फीसदी, आईओसी 1.21 फीसदी, जेएसडब्ल्यू स्टील 1.01 फीसदी और यस बैंक 0.96 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।

Hindi News / Business / Market News / शुरुआती बढ़त के बाद दबाव में शेयर बाजार, लाल निशान पर सेंसेक्स और निफ्टी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.