बाजार

शेयर बाजारः रुपये में रिकवरी ने पलटी बाजार की चाल, सेंसेक्स 200 अंक मजबूत, निफ्टी भी 11400 के पार

शुरुआती कारोबार में निफ्टी 11484 के स्तर पर कामयाब रहा। सेंसेक्स भी 38000 के पार पहुंचने में कामयाब रहा। आज काराेबार के शुरुआत में सेंसेक्स आैर निफ्टी दोनों में 0.5 फीसदी की तेजी देखने को मिली।

Sep 14, 2018 / 10:05 am

Ashutosh Verma

शेयर बाजारः रुपये में रिकवरी ने पलटी बाजार की चाल, सेंसेक्स 200 अंक मजबूत, निफ्टी भी 11400 के पार

नर्इ दिल्ली। आज शुक्रवार को सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन शेयर बाजार की शुरुआत मजबूती के साथ हुर्इ। अाज शुरुआती कारोबार में निफ्टी 11484 के स्तर पर कामयाब रहा। सेंसेक्स भी 38000 के पार पहुंचने में कामयाब रहा। आज काराेबार के शुरुआत में सेंसेक्स आैर निफ्टी दोनों में 0.5 फीसदी की तेजी देखने को मिली। 30 शेयरों वाला बीएसर्इ सेंसेक्स 189 अंक चढ़कर 37,907 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसर्इ का 50 शेयरों वाला निफ्टी 70 अंकों की बढ़त के साथ 11440 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।


मिडकैप आैर स्माॅलकैप इंडेक्स में भी अच्छी खरीदारी देखी जा रही है। बीएसर्इ का मिडकैप इंडेक्स 1 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ कारोबार कर रहा है वहीं बीएसर्इ के ही स्माॅलकैप इंडेक्स में करीब 0.9 फीसदी का उछाल देखने को मिल रहा है। निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स की बात करें तो इसमें 1.1 फीसदी की तेजी देखने को मिली है।


कैसी है सेक्टोरियल इंडेक्स की चाल
सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो आज बैंकिंग, रियल्टी, फार्मा, मेटल, आॅटो, कंज्यूमर, कैपिटल गुड्स, पावर आैर आॅयल एंड गैस के शेयर्स में लिवाली का दौर देखने को मिल रहा है। लेकिन आर्इटी शेयरों में भी आज बिकवाली देखने को मिल रहा है। बैंक निफ्टी की बात करें तो ये आज 1 फीसदी की उछाल के साथ 27,077 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।


दिग्गज शेयरों का हाल
आज के शुरुआती कारोबार में दिग्गज शेयरों पर नजर डालें ताे इंडियाबुल्स हाउसिंग, एचपीसीएल, बीपीसीएल, पावर ग्रिड, अडानी पोर्ट्स, मारुति सुजुकी, येस बैंक आैर एसबीआर्इ के शेयरों में अच्छी खरीदारी का माहौल देखने को मिल रहा है। इनमें 4.1 फीसदी से लेकर 1.9 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है। वहीं दूसरी तरफ टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, विप्रो, इंफोसिस, टीसीएस आैर महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में बिकवाली का दौर चल रहा है। इनमें 2.3 से 0.3 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है।


डाॅलर के मुकाबले रुपये में तेजी
डाॅलर के मुकाबले आज रुपये में जाेरदार मजबूती आर्इ है। डाॅलर के मुकाबले आज रुपये में 49 पैसे बढ़कर 71.70 स्तर पर खुला है। इसके पिछले कारोबारी दिन यानी बुधवार को भी रुपये अच्छी रिकवरी देखने को मिली थी।

Hindi News / Business / Market News / शेयर बाजारः रुपये में रिकवरी ने पलटी बाजार की चाल, सेंसेक्स 200 अंक मजबूत, निफ्टी भी 11400 के पार

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.