सेंसेक्स और निफ्टी में बढ़त
शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन हरे निशान पर खुला है। आंकढ़ों की मानें तो बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 51.17 अंकों की बढ़त के साथ 40335.36 अंकों पर कारोबार कर रहा है। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 11.35 अंकों की बढ़त के साथ 11895.85 अंकों पर कारोबार कर रहा है। बीएसई मिडकैप 25.78 अंकों की गिरावट के साथ दबाव में आ गया है। वहीं बीएसई स्मॉलकैप 40.33 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।
यह भी पढ़ेंः- Petrol Diesel Price Today : महंगाई का दौर शुरू, पेट्रोल के साथ डीजल के दाम में भी इजाफा
ऑटो और मेटल सेक्टर में मुनाफावसूली
सेक्टोरल इंडेक्स आज ज्यादा मजबूत नहीं दिखाई दे रहा है। पहले लाल निशान वाले सेक्टर्स की बात करें तो आज ऑटो और मेटल सेक्टर में मुनाफावसूली देखने को मिल रही है। ऑटो सेक्टर 88.90 अंकों की गिरावट पर है। वहीं मेटल सेक्टर 88.29 अंक नीचे गिरावट हुआ है। बैंक एक्सचेंज 5.92 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 4.66, एफएमसीजी 60.67, तेल और गैस 14.90 और पीएसयू 22.74 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर बैंक निफ्टी 21.90, कैपिटल गुड्स 27.87, हेल्थकेयर 88.29, आईटी 20.48 और टेक 56.89 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।
यह भी पढ़ेंः- Telecom Sector Crisis बढ़ाएगा जनता की जेब पर बोझ, एक दिसंबर से टैरिफ बढ़ोतरी का ऐलान
इंफ्राटेल और एयरटेल के शेयरों में मजबूती
एयरटेल और इंफ्राटेल के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। इंफ्राटेल के शेयरों में 5.67 फीसदी और एयरटेल के शेयरों में 4.81 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। वहीं सिपला 2.95 फीसदी, ग्रासिम 1.78 फीसदी और टेक महिंद्रा 1.70 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। वहीं गिरावट वाले शेयरों में वेदांता, जी लिमिटेड और हिंडाल्को के शेयरों में करीब दो फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। गेल और हीरो मोटर्स के शेयरों में करीब एक फीसदी की गिरावट है।