आईटी सेक्टर में बड़ी गिरावट
सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो आईटी सेक्टर में बड़ी गिरावट देखने को मिल रहा है, आज सेक्टर 238.66 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं टेक सेक्टर 65 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। बीएसई एफएमसीजी 44.67, बीएसई मेटल 43.11 और तेल और गैस 2.21 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं दूसरी ओर बैंकिंग सेक्टर के तहत बैंक एक्सचेंज 183.51 और बैंक निफ्टी 138.50 अंकों की बढ़त देखने को मिल रही है। बीएसई स्मॉल कैप 127.45, बीएसई मिड-कैप 110.20 और विदेशी निवेशकों का इंडेक्स सीएनएक्स मिडकैप 111.20 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। बीएसई ऑटो 66.89, कैपिटल गुड्स 51.94, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 98.84, बीएसई हेल्थकेयर 42.51 और बीएसई पीएसयू 14.05 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।
यस बैंक और रिलायंस के शेयरों में तेजी
वहीं दूसरी ओर यस बैंक के शेयरों में लगातार दूसरे दिन बड़ी तेजी देखने को मिल रही है। बैंक का शेयर 14.82 फीसदी की बढ़त के साथ 24.40 रुपए प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा है। वहीं दूसरी ओर जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज के शेयरों में 5.58 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। सोमवार को बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में 4.65 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही हैै। जिसके बाद कंपनी का शेयर 1,166 रुपए प्रति शेयर पर आ गया है। भारती इंफ्राटेल 4.34 फीसदी और हीरो मोटोकॉर्प 2.18 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। गिरावट वाले शेयरों की बात करें तो गेल इंडिया 3.58 फीसदी, सिपला 3.05 फीसदी, इंफोसिस 3.03 फीसदी, आईटीसी 2.14 फीसदी और टेक महिन्द्रा के शेयरों में 2.01 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है।