लगातार दूसरे कारोबारी दिन गिरावट
इंटरनेशनल मार्केट में Crude Price War और coronavirus की स्थिति में सुधार ना आने की वजह से विदेशी बाजारों के साथ भारतीय शेयर बाजार में भी जबरदस्त गिरावट देखने को मिली है। लगातार दूसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार 1100 अंकों की बड़ी गिरावट के साथ खुले हैं। जिसकी वजह से बाजार के निवेशकों को एक मिनट में 3.30 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हो गया है। इस प्राइस वॉर के कारण रिलायंस के शेयरों में 5 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। ओएनजीसी के शेयरों में करीब 10 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। बैंकिंग सेक्टर बड़ी गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। रुपया भी डॉलर के मुकाबले 30 पैसे से ज्यादा की गिरावट के साथ खुला है। विदेशी निवेशकों की ओर बड़ी बिकवाली देखने को मिल रही है। इसके विपरीत यस बैंक के निवेशकों के लिए अच्छी खबर ये है कि बैंक का शेयर 22 फीसदी से ज्यादा की उछानल के साथ कारोबार कर रहा है। कंपनी का शेयर करीब 20 रुपए पर कारोबार कर रहा है। जबकि शुक्रवार को 16 रुपए पर बंद हुआ था।
शेयर बाजार में बड़ी गिरावट
ओपेक और रूस के बीच शुरू हुआ क्रूड ऑयल प्राइस वॉर और कोरोना वायरस की स्थिति में सुधार ना आने के कारण भारतीय शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। मौजूदा समय में बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 1372.52 अंकों की गिरावट के साथ36204.10 अंकों पर कारोबार कर रहा है। जोकि 20 सितंबर के बाद सेंसेक्स का निचला स्तर है। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 382.75 अंकों की गिरावट के साथ 10606.70 अंकों पर कारोबार कर रहा है। एक साल से भी ज्यादा के निचले स्तर पर पहुंच गया है। बीएसई स्मॉल कैप 400.05, बीएसई मिड-कैप 453.58 अंकों की बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं विदेशी निवेशकों का इंडेक्स सीएनएक्स मिडकैप 555.20 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।
यह भी पढ़ेंः- एक ही दिन में 20 फीसदी टूटे कच्चे तेल के दाम, पेट्रोल और डीजल की कीमत में भी कटौती
लाल हुआ सेक्टोरल इंडेक्स
सेक्टोरल इंडेक्स पूरी तरह से लाल हो गया है। बैंक एक्सचेंज और बैंक निफ्टी क्रमश: 1154.76 और 1014.45 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। बीएसई ऑटो 390.97, कैपिटल गुड्स 687.70, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 477.33, बीएसई एफएमसीजी 231.32, बीएसई हेल्थकेयर 196.13, बीएसई आईटी 561.09, बीएसई मेटल 424.80, तेल और गैस 287.24, बीएसई पीएसयू 202.83 और टेक के शेयरों में 274.62 अंकों की गिरावट देखने को मिल रही है।
रिलायंस के शेयरों में 6 फीसदी की गिरावट
शेयर बाजार में इस गिरावट की वजह से रिलायंस के शेयरों में 6 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल रही है। कंपनी का 1,192.75 रुपए प्रति रुपए पर आ गया है। वहीं ओएनजीसी 9.60 फीसदी, वेदांता 9.10 फीसदी, टाटा स्टील 6.10 फीसदी और इंडसइंड बैंक में 6.03 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं दूसरी ओर दूसरी ओर यस बैंक के शेयरों में 22 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। बैंक का शेयर शुक्रवार के 16 रुपए के मुकाबले करीब 20 रुपए प्रति शेयर पर आ गया है। वहीं बीपीसीएल के शेयरों 2.58 फीसदी, एशियन पेंट्स 1.61 फीसदी, आईओसीएल 1.49 फीसदी और डॉ. रेड्डी के शेयरों में 0.25 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रह है।
यह भी पढ़ेंः- Russian-Saudi Tension: 25 फीसदी टूटे कच्चे दाम, पांच साल के निचले स्तर पहुंचे
एक मिनट में 3.30 लाख करोड़ का नुकसान
वहीं इस गिरावट के कारण बाजार निवेशकों को एक ही मिनट में 3.30 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हो गया है। शुक्रवार को जब बाजार बंद हुआ था तब बीसई का मार्केट कैप 1,44,31,224.41 करोड़ रुपए था। आज यानी सोमवार को बाजार खुलते ही बीएसई का मार्केट कैप 1,41,01,307.60 करोड़ रुपए पर आ गया। दोनों का अंतर देखें तो 3,29,916.81 करोड़ रुपए बन रहा है। आपको बता दें कि शुक्रवार को बाजार खुलते ही निवेशकों को 4 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हुआ था।