बाजार

लगातार चौथे दिन भी शेयर बाजार में गिरावट, 48 अंक टूटकर बंद हुआ सेंसेक्स

मंगलवार को 48 अंक टूटकर 37,982 के स्तर पर बंद हुआ।
निफ्टी 50 भी 26 अंक टूटकर 11,372 अंक पर बंद हुआ।

Jul 23, 2019 / 05:49 pm

Ashutosh Verma

नई दिल्ली। देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को गिरावट रही। प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 48.39 अंकों की गिरावट के साथ 37,982.74 पर और निफ्टी 15.15 अंकों की गिरावट के साथ 11,331.05 पर बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 107.43 अंकों की तेजी के साथ 38,138.56 पर खुला और 48.39 अंकों या 0.13 फीसदी की गिरावट के साथ 37,982.74 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 38,217.81 के ऊपरी स्तर और 37,898.90 के निचले स्तर को छुआ।

यह भी पढ़ें – 5-10 फीसदी डाउनपेमेंट पर घर खरीदना हुआ मुश्किल, नेशनल हाउसिंग बैंक ने जारी किया निर्देश

बीएसई के मिडकैप सूचकांक में गिरावट रही और स्मॉलकैप सूचकांक में तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 78.69 अंकों की गिरावट के साथ 13,915.49 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 49.41 अंकों की तेजी के साथ 13,206.23 पर बंद हुआ।

क्या रही एनएसई की चाल

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 26.05 अंकों की तेजी के साथ 11,372.25 पर खुला और 15.15 अंकों या 0.13 फीसदी की गिरावट के साथ 11,331.05 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 11,398.15 के ऊपरी और 11,302.80 के निचले स्तर को छुआ।

यह भी पढ़ें – 350 रुपये में यूजर्स Google को बेच सकते हैं अपना फेस डेटा

सेक्टोरल इंडेक्स का भाव

बीएसई के सभी 19 में से दस सेक्टरों में तेजी रही। सर्वाधिक तेजी वाले सेक्टरों में यूटीलिटी (1.41 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (1.27 फीसदी), बिजली (1.18 फीसदी), रियल्टी (0.89 फीसदी) और उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (0.83 फीसदी) शामिल रहे। सर्वाधिक गिरावट वाले सेक्टरों में वित्त (0.82 फीसदी), ऊर्जा (0.61 फीसदी), बैंकिंग (0.52 फीसदी), स्वास्थ्य सेवाएं (0.34 फीसदी) व धातु (0.32 फीसदी ) रहे।

Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार, फाइनेंस, इंडस्‍ट्री, अर्थव्‍यवस्‍था, कॉर्पोरेट, म्‍युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें Patrika Hindi News App.

Hindi News / Business / Market News / लगातार चौथे दिन भी शेयर बाजार में गिरावट, 48 अंक टूटकर बंद हुआ सेंसेक्स

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.