ये भी पढ़ें: जीएसटी रिटर्न फाइल ना करने वालों के खिलाफ होगी बड़ी कार्रवाई, अटैच हो सकते हैं प्रोपर्टी और बैंक अकाउंट आज के गेनर्स और लूजर्स शुक्रवार के कारोबार में बीएसई पर जिन शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली उनमें बलरामपुर चीनी, स्पाइसजेट, कारपोरेशन बैंक, इलाबाद बैंक, जीडीएल जैसे शेयर्स शामिल रहे। वहीं गिरावट वाले शेयर्स की बात करें तो रिलायंस कैपिटल, आइडिया, जेपी एसोसिएट जैसे शेयरों में हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में गिरावट दर्ज की गई।
ये भी पढ़ें: Amazon, Flipkart के खिलाफ देशभर के कारोबारी भूख हड़ताल पर मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में भी तेजी दिग्गज शेयरों के साथ साथ शुक्रवार के कारोबार में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी अच्छी बढ़त देखने को मिली है। बीएसई ( BSE ) का मिडकैप इंडेक्स 87 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 84 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ है। बैंकिंग शेयरों में भी आज अच्छी खरीदारी देखने को मिली जिसके कारण बैंक निफ्टी 1.31 फीसदी की बढ़त के साथ 32,416.75 के स्तर पर बंद हुआ है।
ये भी पढें: Petrol Diesel Price Today : करीब 84 दिन के उच्चतम स्तर पर पहुंचा डीजल, पेट्रोल के दाम में मामूली बढ़त सुबह का हाल शेयर बाजार ( share market ) में आज शुरुआत भी तेजी के साथ ही हुई थी। अमेरिकी बाजारों के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने और विदेशी निवेशकों के लिवाली करने से आज शेयर बाजार ( share market ) में हरियाली देखने को मिली सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन में यह बढत काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। क्योंकि पूरे सप्ताह में सुस्ती देखने को मिली है। मौजूदा समय में शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांकों की बात करें तो बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स ( sensex ) की बात करें तो 138.50 अंकों की बढ़त के साथ 41302.26 अंकों पर कारोबार कर रहा था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 ( Nifty 50 ) 44.60 अंकों की बढ़त के साथ 12171.15 अंकों पर कारोबार कर रहा था।