बाजार

दबाव से उबरकर हरे निशान पर बंद हुआ शेयर बाजार, आईओसीएल के शेयर में 2 फीसदी से ज्यादा की बढ़त

सेंसेक्स 42.28 अंकों की बढ़त के साथ 40487.43 अंकों पर हुआ बंद
निफ्टी 50 16 अंकों की बढ़त के साथ हुआ बंद, 11937.50 अंकों पर कायम

Dec 09, 2019 / 04:33 pm

Saurabh Sharma

Sensex drops 200 pts due to Corona virus, Moody’s estimates and AGR

नई दिल्ली। आज शेयर बाजार ( share market ) भारी उतार-चढ़ाव के बाद हरे निशान पर बंद हुआ। ऑटो सेक्टर ( auto sector ) में आज तेजी देखने को मिली है। ऑयल एंड गैस सेक्टर ( Oil and Gas Sector ) गिरावट से उबरकर अच्छी बढ़त के साथ बंद हुआ। आईओसीएल के शेयर ( Iocl Share ) में 2 फीसदी से ज्यादा बढ़त के साथ बंद हुआ है। वहीं स्मॉलकैप कंपनियां 58.85 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुई है। मिडकैप कंपनियों ने दबाव को सोखा और 15.93 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुए। बांबे स्टॉक एक्सचेंज के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स ( sensex ) की बात करें तो 42.28 की बढ़त के साथ 40487.43 अंकों पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 ( Nifty 50 ) 16 अंकों की बढ़त के साथ 11937.50 अंकों पर बंद हुआ है।

यह भी पढ़ेंः- अफगानी प्याज ने पोछे दिल्लीवासियों के आंसू, आज 7 रुपए प्रति किलो कम हुए दाम

सेक्टोरल इंडेक्स मिलाजुला
बात सेक्टोरल इंडेक्स की करें तो ऑटो सेक्टर में करीब 132 अंकों की तेजी देखने को मिली है। वहीं तेल और गैस सेक्टर 147.98 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ है। मेटल 61.66, पीएसयू 5.02 और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 11.89 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुए हैं। वहीं गिरावट वाले सेक्टर्स में आज बैंक एक्सचेंज और बैंक निफ्टी दोनों 39.18 और 24.80 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुए हैं। कैपिटल गुड्स और आईटी दोनों में क्रमश: 131.20 और 155.40 अंकों की गिरावट देखने को मिली है। एफएमसीजी 57.13, हेल्थकेयर 26.37 और टेक 69.69 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुए हैं।

यह भी पढ़ेंः- अब पिछले दरवाजे से नौकरीपेशा लोगों की जमा-पूंजी पर झटका देगी मोदी सरकार

आईओसीएल के शेयरों में बढ़त
आज आईओसीएल के शेयरों में बढ़त देखने को मिली है। आज कंपनी का शेयर 2.28 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ है। हाउसिंग डेवलपमेंट फायनांस कॉरपोरेशन 2.06 फीसदी, अदानी पोट्र्स एंड एसईजेड 2.03 फीसदी, एक्सिस बैंक 2.01 फीसदी और जेएसडब्ल्यू स्टील का शेयर 1.87 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए हैं। वहीं दूसरी ओर टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस के शेयरों में 2.97 फीसदी, सिपला 1.66 फीसदी, एचसीएल टेक्नॉलजी 1.47 फीसदी, जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज 1.23 फीसदी और एलएंडटी के शेयर में 1.15 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है।

Hindi News / Business / Market News / दबाव से उबरकर हरे निशान पर बंद हुआ शेयर बाजार, आईओसीएल के शेयर में 2 फीसदी से ज्यादा की बढ़त

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.