बाजार

अच्छे तिमाही नतीजों के बीच शेयर बाजार में उछाल, सेंसेक्स 271 अंक चढ़कर बंद

कई कंपनियों के अच्छे नतीजों की वजह से शेयर बाजार में दिखी तेजी
निफ्टी 50 73.45 अंकों की बढ़त के साथ 12180.35 अंकों पर बंद
ऑटो, बैंकिंग और कैपिटल गुड्स सेक्टर में देखने को मिली बढ़त
छोटी और मछौली कंपनियों के साथ विदेशी निवेशकों का इंडेक्स भी उछला

Jan 23, 2020 / 04:05 pm

Saurabh Sharma

Share market bounce amid good quarter results, Sensex close by 271 pts

नई दिल्ली। केनरा बैंक और बाकी कंपनियों के अच्छे नतीजों की बदौलत शेयर बाजार में उछाल देखने को मिला है। छोटी और मछौली कंपनियों के इंडेक्स में उछाल के साथ विदेशी निवेशकों के इंडेक्स में अच्छी बढ़त देखने को मिली है। बैंकिंग सेक्ट और ऑटो सेक्टर बड़ी बढ़त के साथ बंद हुए हैं। वहीं कैपिटल गुड्स और ऑयल सेक्टर में बड़े उछल के साथ बंद हुए है। शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांकों की बात करें तो बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 271.02 अंकों की बढ़त के साथ 41386.40 अंकों पर बंद हुआ है। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 73.45 अंकों की बढ़त के साथ 12180.35 अंकों पर बंद हुआ है। बीएसई स्मॉल कैप 137.07, बीएसई मिड-कैप 182.18 और सीएनएक्स मिडकैप 274.90 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ है।

यह भी पढ़ेंः- एक दिन की कटौती के बाद सोना 300 रुपए चमका, चांदी भी मजबूत

सेक्टोरल इंडेक्स में अच्छी बढ़त
सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो अच्छी बढ़त देखने को मिल रही है। बीएसई ऑटो 154.49 अंकों की बड़ी बढ़त के साथ बंद हुए हैं। वहीं बैंक एक्सचेंज 387.90, और बैंक निफ्टी 316.00 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुए हैं। कैपिटल गुड्स 386.36 और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 383.65 अंकों का उछाल दिखाई दिया। बीएसई एफएमसीजी 28.98, बीएसई हेल्थकेयर 99.24, बीएसई आईटी 132.94, बीएसई मेटल 44.90, तेल और गैस 263.81, बीएसई पीएसयू 111.78 और बीएसई टेक 60.62 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुए हैं।

यह भी पढ़ेंः- प्याज की पैदावार बढऩे निर्यात पर प्रतिबंध हटा सकती है सरकार

बढ़त और गिरावट वाले शेयर्स
पहले बात बढ़त वाले शेयरों की बात करें तो यस बैंक और इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के शेयरों में 6 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। वहीं गेल इंडिया के शेयरों में 3.30 फीसदी, भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन 3.27 फीसदी और एलएंडटी 2.75 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए हैं। जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज के शेयरों में करीब 7 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। वहीं यूपीएल 3.54 फीसदी, सिपला 1.19 फीसदी, टेक महिन्द्रा 1.16 फीसदी और आयशर मोटर्स के शेयरों में 0.78 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है।

Hindi News / Business / Market News / अच्छे तिमाही नतीजों के बीच शेयर बाजार में उछाल, सेंसेक्स 271 अंक चढ़कर बंद

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.