बाजार

तिमाही नतीजों से शेयर बाजार बाजार ने भरी उड़ान, सेंसेक्स 118 अंक उछला, निफ्टी 12150 के करीब

सेंसेक्स 118.43 अंकों की बढ़त के साथ 41273.55 अंकों पर कर रहा है कारोबार
निफ्टी 50 27.55 अंकों की बढ़त के साथ 12146.55 अंकों पर कर रहा है कारोबार
मारुति सुजुकि के साथ कई कंपनियों के आ सकते है बेहतर तिमाही नतीजे

Jan 28, 2020 / 10:52 am

Saurabh Sharma

Share market closed with rise after 2 days, Nifty crossed 12100

नई दिल्ली। अच्छे तिमाही नतीजों की आने की वजह से शेयर बाजार ने आज सुबह से ही उड़ान भरनी शुरू कर दी है। सोमवार शाम को आए इंडिगो के अच्छे तिमाही नतीजों का सपोर्ट बाजार में देखने को मिल रहा है। वहीं एचडीएफसी के तीसरी तिमाही के नतीजों से बैंकिंग सेक्टर में देखने को मिल रहा है। ऑटो और बैंकिंग सेक्टर में बड़ी बढ़त देखने को मिल रही है। आईटी और टेक सेक्टर में गिरावट देखने को मिल रही है। बाजार के प्रमुख सूचकांकों की बात करें तो बांबे स्टॉक एक्सचेंज के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 118.43 अंकों की बढ़त के साथ 41273.55 अंकों पर कारोबार कर रहा है। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 27.55 अंकों की बढ़त के साथ 12146.55 अंकों पर कारोबार कर रहा है। छोटी औश्र मछौली कंपनियों का सपोर्ट देखने को मिल रहा है। बीएसई स्मॉल कैप 88.51 अंकों की बढ़त देखने को मिल रही है। बीएसई मिड-कैप 46.97 अंकों की बढ़त देखने को मिल रही है। विदेशी निवेशकों का इंडेक्स सीएनएक्स मिडकैप 69.40 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

यह भी पढ़ेंः- 17 दिनों में 2.50 रुपए से ज्यादा सस्ता हुआ पेट्रोल और डीजल, जानिए आज के दाम

ऑटो और बैंकिंग सेक्टर में बढ़त
सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो बैंकिंग और ऑटो सेक्टर में बढ़त देखने को मिल रही है। बीएसई ऑटो 168.51 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं बैंक एक्सचेंज और बैंक निफ्टी क्रमश: 230.27 और 186.30 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 153.90, बीएसई हेल्थकेयर 12.40, तेल और गैस 74.06 और बीएसई पीएसयू 15.82 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं गिरावट वाले सेक्टर्स में कैपिटल गुड्स 2.84, बीएसई एफएमसीजी 19.05, बीएसई आईटी 42.55, बीएसई मेटल 54.89 और बीएसई टेक 30.22 अंक शामिल हैं।

बढ़त और गिरावट वाले शेयर्स
पहले बढ़त वाले शेयरों की बात करें तो हाउसिंग डेवलपमेंट फायनांस कॉरपोरेशन 3.01 फीसदी, हीरो मोटोकॉर्प 2.10 फीसदी, महिंद्रा एंड महिन्द्रा 1.85 फीसदी, भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन 1.80 फीसदी और यूपीएल 1.73 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। वहीं गिरावट वाले शेयरों में नेस्ले इंडिया 1.39 फीसदी, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया 1.30 फीसदी, वेदांता 1.24 फीसदी, जेएसडब्ल्यू स्टील 1.08 फीसदी और भारती एयरटेल 0.95 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है।

Hindi News / Business / Market News / तिमाही नतीजों से शेयर बाजार बाजार ने भरी उड़ान, सेंसेक्स 118 अंक उछला, निफ्टी 12150 के करीब

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.