बाजार

Covid-19 के रिकॉर्ड केसों के बीच झूमा Share Market, निवेशकों को 8 लाख करोड़ से ज्यादा फायदा

इस सप्ताह की करें तो सेंसेक्स में 2500 अंकों का इजाफा देखने को मिल चुका है। जबकि निफ्टी 50 ने भी 700 से ज्यादा अंकों छलांग लगाई है। जिसकी वजह से निवेशकों को सोमवार से गुरुवार सुबह तक 8.50 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का फायदा हो चुका है।

Apr 29, 2021 / 10:00 am

Saurabh Sharma

Boom in oil gas companies, market share rise, Nifty cross 15,000 mark

नई दिल्ली। इस सप्ताह कोरोना वायरस के रिकॉर्ड मामले देखने को मिले। जबकि आज का आधिकारिक आंकड़ा सामने नहीं आया है, लेकिन अनुमान के अनुसार भारत में बीते 24 घंटे में 3.80 लाख नए मामले आने की उम्मीद है। बावजूद इसके शेयर बाजार की रौनक लगातार बढ़ती जा रही है। अगर बात इस सप्ताह की करें तो सेंसेक्स में 2500 अंकों का इजाफा देखने को मिल चुका है। जबकि निफ्टी 50 ने भी 700 से ज्यादा अंकों छलांग लगाई है। जिसकी वजह से निवेशकों को सोमवार से गुरुवार सुबह तक 8.50 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का फायदा हो चुका है। जबकि बात आज की करें तो सेंसेक्स ने एक बार फिर से 50 हजार अंकों का आंकड़ा पार कर लिया है। वहीं निफ्टी 15 हजार से ज्यादा अंकों पर कारोबार कर रही है।

यह भी पढ़ेंः- Petrol Diesel Price Today : इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमत में आग, भारत में 14वें दिन कोई बदलाव नहीं

शेयर बाजार में रौनक
आज शेयर बाजार में जबरदस्त रौनक देखने को मिल रही है। बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 618.02 अंकों की तेजी के साथ 50,351.86 अंकों पर कारोबार कर रहा है। जबकि इस सप्ताह सेसेंक्स में 2300 अंकों की तेजी आ चुकी है। वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 171.60 अंकों की तेजी के साथ 15,036.15 अंकों पर कारोबार कर रहा है। जबकि इस सप्ताह निफ्टी 703 अंकों का उछाल ले चुका है। बीएसई स्मॉल कैप 183.22, बीएसई मिड-कैप 152.94 और विदेशी निवेशकों का इंडेक्स सीएनएक्स मिडकैप 208.30 अंकों की तेजी के कारोबार कर रहा है।

सेक्टोरल इंडेक्स में बहार
वहीं दूसरी ओर सेक्टोरल इंडेक्स में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। बैंक एक्सचेंज 520.04 अंक और बैंक निफ्टी 461.50 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। बीएसई मेटल 450.01, बीएसई आईटी 215.89, कैपिटल गुड्स 180.26, तेल और गैस 163.78, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 140.09, बीएसई ऑटो 107.99, बीएसई एफएमसीजी 73.17, बीएसई हेल्थकेयर 32.54, बीएसई पीएसयू 78.25 और टेक 86.23 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है।

यह भी पढ़ेंः- Jio Platform के लिए बड़ी उपलब्धि, टाइम मैगजीन में बनाई जगह

बढ़त और गिरावट वाले शेयर्स
पहले बात बढ़त वाले शेयरों की करें तो टाटा स्टील के शेयरों में 4.59 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है। वहीं दूसरी ओर बजाज फाइनेंस 3.71 फीसदी, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज 3.56 फीसदी, जेएसडब्ल्यू स्टील 3.41 फीसदी, बजाज फाइनसर्व 2.82 फीसदी तेजी देखने को मिल रही है। वहीं दूसरी ओर गिरावट वाले शेयरों की बात करें तो टाटा कंज्यूमर के शेयरों में 0.76 फीसदी, सिपला 0.42 फीसदी, एचसीएल टेक्नॉलजी 0.39 फीसदी, नेस्ले इंडिया 0.25 फीसदी, सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज 0.09 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है।

Hindi News / Business / Market News / Covid-19 के रिकॉर्ड केसों के बीच झूमा Share Market, निवेशकों को 8 लाख करोड़ से ज्यादा फायदा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.