बाजार

लगातार दूसरे दिन 40 हजार से ज्यादा अंकों पर कायम सेंसेक्स, निफ्टी 11890 अंकों के पार

सेंसेक्स 175.47 अंकों की बढ़त के साथ 40227.34 अंकों पर खुला
निफ्टी 50 में देखने को मिली 46.75 अंकों की बढ़त, 11890.85 अंकों पर

Oct 31, 2019 / 09:36 am

manish ranjan

नई दिल्ली। फेड रिजर्व द्वारा 25 बेसिस अंक ब्याज दरों में कटौती करने की वजह से आज रुपया डॉलर के मुकाबले कमजोर दिखाई दे रहा है। रुपए की मजबूती की वजह से आज भारतीय शेयर बाजार में मजबूती देखने को मिल रही है। आंकड़ों की मानें तो बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 175.47 अंकों की मजबूती के साथ 40227.34 अंकों पर कारोबार कर रहा है। वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 46.75 अंकों की बढ़त के साथ 11890.85 अंकों पर कारोबार कर रहा है। बीएसई स्मॉल कैप 35.32 और बीएसई मिड-कैप 41.15 अंकों की मामूली बढ़त के साथ थोड़ा दबाव में दिखाई दे रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः- दाल आयात की समयसीमा 31 अक्टूबर से आगे बढऩे की संभावना

हरे निशान पर सेक्टोरल इंडेक्स
सेक्टोरल इंडेक्स आज सुबह से हरे निशान पर दिखाई दे रहा है। टॉप के तीन सेक्टर ऑटो, बैंक एक्सचेंज और बैंक निफ्टी तिहाई अंकों की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे हैं। तीनों क्रमश: 129.95, 164.52 और 181.20 अंकों की बढ़त पर हैं। वहीं कैपिटल गुड्स 70.69, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 96.53, एफएमसीजी 12.79, हेल्थकेयर 22.47, आईटी 73.00, मेटल 51.98, तेल और गैस 83.22, पीएसयू 40.43 और टेक 28.63 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः- भगोड़े नीरव मोदी ने जमानत के लिए लगाई गुहार, कहा, बेचैनी और अवसाद से हूं ग्रस्त

बढ़त और गिरावट वाले शेयर्स
पहले बढ़त वाले शेयरों की बात करें तो जी लिमिटेड के शेयरों में 2.66 फीसदी, एसबीआई 2.52 फीसदी, इंफोसिस 2.12 फीसदी, ब्रिटानिया 1.62 फीसदी और सनफार्मा 1.22 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर गिरावट वाले शेयरों की बात करें तो इंफ्राटेल 1.36 फीसदी, यस बैंक 1.14 फीसदी, भारती एयरटेल 0.58, टेक महिंद्रा 0.49 फीसदी और टीसीएस 0.45 फीसदी की गिरावट के साथ करोबार कर रहे हैं।

Hindi News / Business / Market News / लगातार दूसरे दिन 40 हजार से ज्यादा अंकों पर कायम सेंसेक्स, निफ्टी 11890 अंकों के पार

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.