सरकार ने दूर की Pensioners की परेशानी, अब CSC पर Oline जमा करा सकेंगे Life Certificate
बाजार तेजी के साथ बंद
कोरोना वायरस लॉकडाउन को 15 जून से फिर से सख्त करने की खबरों के बीच शेयर बाजार में आज बड़ी गिरावट देखने को मिल रही थी, महाराष्ट्र और दिल्ली की सरकारों ने जिस तरह से लॉकडाउन करने से इनकार किया और उसके बाद मोराबेरारियम पर बैंकों को ब्याज पर राहत दी, उसके बाद बाजार में तेजी आनी शुरू हुई। बाजार के बंद होने तक बांबे स्टॉक एक्सचख्ेंज का प्रमुख्ख सूचकांक सेंंसेक्स 231 अंकों की तेजी के साथ 33781 अंकों पर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख्ख सूचकांक निफ्टी 50 71 अंकों की तेजी के साथ 9971 अंकों पर बंद हुआ है। बीएसई स्मॉल कैप 14.85, बीएसई मिड-कैप 119.57 और विदेशी निवेशकों का इंडेक्स सीएनएक्स मिडकैप 181.60 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुए।
GST Council 40th Meeting : छोटे कारोबारियों को बड़ी राहत, नहीं देनी होगी लेट फीस
ऑटो सेक्टर में तेजी
आज ऑटो सेक्टर में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। आज ऑटो सेक्टर करीब 419 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर ऑयल सेक्टर में करीब 130 अंकों की तेजी देखने को मिली। बैंक एक्सचेंज और बैंक निफ्टी क्रमश: 67 और 129 अंकों की बढ़त देखने को मिली है। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 214.28, बीएसई हेल्थकेयर 86.92 और बीएसई मेटल 52.03 अंकों की बढ़त पर कारोबार कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर बीएसई आईटी 216.96, बीएसई टेक 61.13, कैपिटल गुड्स 41.12, बीएसई पीएसयू 5.09और बीएसई एफएमसीजी 7.19 अंकों की गिरावट देखने को मिली है।
Anil Ambani का बढ़ा संकट, कर्ज वसूली के लिए SBI ने खटखटाया NCLT का दरवाजा
बढ़त और गिरावट वाले शेयर्स
पहले बढ़त वाले शेयरों की बात करें तो महिंद्रा एंड महिन्द्रा और भारती इंफ्राटेल के शेयरों में करीब 7 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुए हैं। वहीं दूसरी ओर श्री सीमेंट्स और बजाज फाइनेंस के शेयरों में 3 फीसदी की तेजी देखने को मिली। वहीं दूसरी ओर हीरो मोटोकॉर्प के शेयर 4 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुए हैं। गिरावट वाले शेयरों में जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज 4 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए हैं। ओएनजीसी और टेक महिन्द्रा और पॉवर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के शेयर करीब 3 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए हैं। विप्रो के शेयर 2 फीसदी की गिरावट पर कारोबार कर रहे हैं।