यह भी पढ़ेंः- Coronavirus Lockdown: मदर डेयर की ई-कॉमर्स से अपील, टीम बनकर करना होगा कोरोना का सामना
सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी
आज शेयर बाजार में सोमवार की गिरावट से उबरते हुए तेजी देखने को मिल रही है। बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 544.06 अंकों की बढ़त के साथ 28984.38 अंकों पर कारोबार कर रहा है। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 173.25 अंकों की बढ़त के साथ 8454.35 अंकों पर कारोबार कर रहा है। छोटी और मझौली कंपनियों की ओर से सपोर्ट देखने को मिल रहा है। बीएसई स्मॉल कैप 167.78 और बीएसई मिड-कैप 143.66 अंकों की बढ़त देखने को मिल रही है। विदेशी निवेशकों का इंडेक्स सीएनएक्स मिडकैप 147.20 अंकों की बढ़त देखने को मिल रही है।
यह भी पढ़ेंः- ऑयल कंपनियों का बड़ा ऐलान, गैस सिलेंडर डिलिवरी ब्वॉय को कुछ हुआ तो मिलेंगे 5 लाख
बैंकिंग और ऑयल सेक्टर में तेजी
सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो बैंकिंग और ऑयल सेक्टर में बड़ी तेजी देखने को मिल रही है। बैंक एक्सचेंज 331.46 अंक और बैंक निफ्टी 269.10 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। तेल और गैस सेक्टर 245.25 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 289.96, बीएसई हेल्थकेयर 226.39, बीएसई आईटी 264.88, बीएसई मेटल 236.12, बीएसई एफएमसीजी 175.54, बीएसई टेक 122.69कैपिटल गुड्स 115.94, बीएसई ऑटो 78.74, बीएसई पीएसयू 88.77 अंकों की बढ़त देखने को मिल रही है।
यह भी पढ़ेंः- War Against Corona: मुकेश अंबानी PM CARES Fund में देंगे 500 करोड़, 50 लाख लोगों को कराएंगे भोजन
बढ़त और गिरावट वाले शेयर्स
पहले बढ़त वाले शेयरों की बात करें तो हिंडाल्को इंडस्ट्रीज 5.18 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। वेदांताके शेयरों में 4.22 फीसदी की बढ़त है। जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयर 3.62 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। टाटा स्टील 3.62 फीसदी और भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन के शेयरों में 3.15 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं गिरावट वाले शेयरों की बात करें तो इंडसइंड बैंक के शेयरों में करीब 10 फीसदी का लोअर सर्किट लग गया है। वहीं बजाज फाइनेंस 5.82 फीसदी, बजाज फाइनसर्व 2.81 फीसदी, बजाज ऑटो 1.18 फीसदी और मारुति सुजुकी इंडिया 1.07 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।