बाजार

Sensex ने 40,750 अंकों को पार कर बनाया Record, Reliance Industries इतिहास बनाने के करीब

Sensex में देखने को मिल रही है करीब 250 अंकों की बढ़त
Nifty 50 66 अंकों की बढ़त के साथ 12006 अंकों पर मौजूद
Oil और Capital Goods Sector में देखने को मिल रही बढ़त
Reliance Industries के शेयरों में तेजी, Bharti Infratel में मूनावसूली शुरू

Nov 20, 2019 / 11:02 am

Saurabh Sharma

सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों में से 7 का बढ़ा बाजार पूंजीकरण, टीसीएस रही टॉप पर

नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज ( Reliance Industries ) के शेयरों में तेजी आने से शेयर बाजार ( share market ) अपने ऑल टाइम पीक पर पहुंचा। सेंसेक्स ( sensex ) ने रिकॉर्ड कायम करते हुए पहली बार 40750 अंकों के स्तर को छू लिया। वैसे बाद में ज्यादा देर तक इस स्तर पर नहीं टिक सका। उसके बाद भी मौजूदा समय में सेंसेक्स 40730 अंकों के स्तर पर बना हुआ है। वहीं दूसरी ओर निफ्टी 50 ( Nifty 50 ) भी एक बार फिर से 12 हजारी बना हुआ है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में करीब 4 फीसदी की तेजी बनी हुई है। अगर यह तेजी कायम रही तो रिलायंस इंडस्ट्रीज 10 लाख करोड़ रुपए का मार्केट कैप वाली पहली कंपनी बन जाएगी। वहीं कैपिटल गुड्स और ऑयल सेक्टर में तेजी देखने को मिल रही है।

यह भी पढ़ेंः- Gold Rate Today : वैवाहिक मांग से सोना 250 रुपए उछला, चांदी में देखने को मिली 620 रुपए की मजबूती

सेंसेक्स ने बनाया रिकॉर्ड
आज शेयर बाजार ने रिकॉर्ड कायम करते हुए 40,750 अंकों के स्तर को पार कर लिया। सुबह 10 बजे के कारोबार सत्र के दौरान बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसक्स 280 से ज्यादा अंकों की बढ़त के साथ 40,750 अंकों पर कारोबार कर रहा था। वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 12000 सेे ज्यादा अंकों पर कारोबार कर रहा था। मौजूदा समय में सेंसेक्स 40,745 अंकों पर है। वहीं निफ्टी ने 12015 अंकों पर कारोबार कर रहा है। इससे पहले सेंसेक्स 8 नवंबर को अपने उच्चतम स्तर 40,749.3 अंकों को छू गया था। उसके बाद लगातार नीचे आता रहा। छोटी और मझौली कंपनियों की बात करें तो 26.97 और 43.48 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रही हैं।

यह भी पढ़ेंः- Amazon को अमरीका में हुआ 78 हजार करोड़ रुपए फायदा, Tax दिया Zero

कैपिटल गुड्स और ऑयल सेक्टर में तेजी
पहले बात बढ़त वाले सेक्टर्स की करें तो कैपिटल गुड्स और ऑयल सेक्टर में तेजी देखने को मिल रही है। कैपिटल गुड्स 175.42 अंकों की बढ़त के साथ है। वहीं ऑयल सेक्टर में 196.39 अंकों की तेजी देखने को मिल रही है। बैंक एक्सचेंज 114.23 और बैंक निफ्टी 109.20 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। ऑटो सेक्टर भी आज तेजी के साथ कारोबार कर रहा है, जिसमें 75 अंकों की बढ़त देखने को मिल रही है। हेल्थकेयर 97.45, मेटल 74.85 और पीएसयू 32 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। गिरावट वाले सेक्टर्स में कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 32.02, एफएमसीजी 22.48, आईटी 13.07 और टेक 1.09 अंकों की मामूली गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः- Health Insurance में भी कवर होंगी Air Pollution से हुईं बीमारियां

नया रिकॉर्ड बनाने की ओर रिलायंस इंडस्ट्रीज
रिलायंस इंडस्ट्रीज शेयरों में लगातार दूसरे दिन बड़ी तेजी देखने को मिल रही है। बांबे स्टॉक एक्सचेंज पर रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर मौजूदा समय में 3.76 फीसदी की बढ़त के साथ 1567.45 रुपए पर कारोबार कर रहा है। जिसकी वजह से सवा घंटे के कारोबार में रिलायंस इंडस्ट्रीज के मार्केट कैप में 40 हजार करोड़ रुपए का इजाफा हो गया। जिसका असर ये हुआ कि अब रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 10 लाख करोड़ रुपए के करीब पहुंच गया है। बढ़त यूं ही कायम रही तो रिलायंस इंडस्ट्रीज शेयर बाजार में 10 लाख करोड़ के मार्केट कैप वाली पहली कंपनी बन जाएगी। मौजूदा समय में रिलायंस का मार्केट कैप 9,93,029.25 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है।

यह भी पढ़ेंः- Performance Linked Incentive : बैंक कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, 8 लाख की बढ़ सकती है सैलरी

बढ़त और गिरावट वाले शेयर्स
पहले बढ़त वाले शेयरों की बात करें तो इंडसइंड के शेयरों की बात करें तो करीब 4 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं अडानी पोट्र्स और जी लिमिटेड के शेयरों में करीब 3 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। यस बैंक का शेयर 2.26 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। वहीं गिरावट वाले शेयरों की बात करें तो इंफ्राटेल के शेयरों में मुनाफा वसूली देखने को मिल रही है। जिसकी वजह से कंपनी का शेयर 2.29 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं आयशर मोटर्स 1.16, फीसदी कोटक बैंक 1.14 फीसदी, ब्रिटानिया 0.91 फीसदी और एचसीएल टेक 0.60 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।

Hindi News / Business / Market News / Sensex ने 40,750 अंकों को पार कर बनाया Record, Reliance Industries इतिहास बनाने के करीब

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.