बाजार

आईटी कंपनियों में मुनाफावसूली के कारण शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 180 अंक लुढ़का

विप्रो, इंफोसिस, एचसीएल टेक महिंद्रा जैसे बड़े शेयरों में देखने को मिल रही है गिरावट
सेंसेक्स 49,300 अंकों के करीब, निफ्टी 50 14500 अंकों के स्तर पर बरकरार

Jan 14, 2021 / 09:59 am

Saurabh Sharma

Ril could not recover falling market, closed on red mark for 3rd day

नई दिल्ली। विदेशी बाजारों की ओर से मिले शानदार संकेतों के बाद भी भारतीय शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है। इसका कारण है आईटी शेयरों में जबरदस्त मुनाफावसूली। इंफोसिस, एचसीएल, टेक महिंद्रा और विप्रो जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। टीसीएस का शेयर भी मामूली गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। मौजूदा समय में सेंसेक्स करीब 180 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। जबकि निफ्टी 14500 अंकों के स्तर को बनाए रखने में कामयाब रहा है।

यह भी पढ़ेंः- मात्र 899 रुपए करें हवाई जहाज का सफर, साथ में मिलेगा 1000 रुपए का वाउचर

शेयर बाजार में गिरावट
विदेशी बाजारों से मिले शानदार संकेतों के मिलने के बाद ऐसा लग रहा था कि सेंसेंक्स 50000 अंकों के स्तर को पार कर जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 178.90 अंकों की गिरावट के साथ 49313.42 अंकों पर कारोबार कर रहा है। जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 62.10 अंकों की गिरावट के साथ 14502.75 अंकों पर कारोबार कर रहा है। बीएसई स्मॉल कैप 52.28, बीएसई मिड-कैप 14.40 और विदेशी निवेशकों का इंडेक्स सीएनएक्स मिडकैप 63.30 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।

यह भी पढ़ेंः- पीएम मोदी से मिलेगा 5 करोड़ रुपए का इनाम, बस करना होगा यह आसान काम

आईटी और मेटल में गिरावट
आज आईटी-टेक सेक्टर के अलावा मेटल सेक्टर में भी गिरावट देखने को मिल रही है। बीएसई आईटी 602.77 और बीएसई टेक 247.60 अंकों की गिरावट देखने को मिल रही है। जबकि बीएसई मेटल 154.17 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं बीएसई हेल्थकेयर 51.83, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 28.18 और बीएसई ऑटो 12.02 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर कैपिटल गुड्स 150.22, तेल और गैस 103.86, बीएसई एफएमसीजी 57.14, बैंक निफ्टी 30.25, बैंक एक्सचेंज 20.93 और बीएसई पीएसयू 17.03 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः- आम जनता पर महंगाई की मार, दो दिन में 50 पैसे महंगा हुआ पेट्रोल और डीजल

आईटी-टेक कंपनियों में मुनाफावसूली
आज आईटी-टेक कंपनियों में मुनाफावसूली देखने को मिल रही है । विप्रो का शेयर आज 3.54 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। जबकि एचसीएल टेक्नॉलजी 3.03 फीसदी, इंफोसिस 2.69 फीसदी, टेक महिन्द्रा 2.31 फीसदी और एशियन पेंट्स का शेयर 1.46 फीसदी की गिरावट के साथ है। वहीं दूसरी ओर इंडसइंड बैंक का शेयर 3.04 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। जबकि आईटीसी 2.01 फीसदी, यूपीएल 1.53 फीसदी, गेल इंडिया 1.31 फीसदी और ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज के शेयरों में 1.21 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है।

Hindi News / Business / Market News / आईटी कंपनियों में मुनाफावसूली के कारण शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 180 अंक लुढ़का

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.