बड़े शेयर्स के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर्स में भी तेजी दिख रही है। तेल-गैस ( OIL ND GAS SECTOR ) शेयरों में भी आज बढ़त नजर आ रही है। बीएसई ( BSE ) का ऑयल एंड गैस ( Oil and GAS ) इंडेक्स 0.47 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है।
ग्लोबल मार्केट में रही गिरावट- कल भारतीय शेयर बाजार जहां हरे निशान पर बंद होने में कामयाब रहा वहीं ग्लोबल मार्केट में कल गिरवाट दिखी । अमेरिकी बाजार डाउ जोंस ( DOW JONES ) 1.59 फीसदी की गिरावट के साथ 390.51 अंक नीचे 24,206.90 पर बंद हुआ। तो वहीं, अमेरिका के दूसरे बाजार नैस्डैक (NASDAQ ) 0.54 फीसदी गिरावट के साथ बंद हुआ ।
इसके अलावा S&P में 1.05 फीसदी, चीन का शंघाई कम्पोसिट 0.37 फीसदी गिरावट के साथ बंद हुआ। इटली फ्रांस और जर्मनी के शेयर बाजार का हाल भी कुछ अलग नहीं था। ग्लोबल मार्केट में सबसे ज्यादा दबाव बैंक और रिटेल शेयरों पर देखने को मिला था। वहीं आपको मालूम हो कि MODERNA CORONAVIRUS VACCINE के परीक्षण को लेकर सवाल उठ रहे है जिसके चलते कल अमेरिकी बाजार में गिरावट देखने को मिली।