scriptसेंसेक्स में करीब 500 अंकों की बढ़त, अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर 6 फीसदी उछले | Sensex gains nearly 500 points, UltraTech cement shares up 6 pc | Patrika News
बाजार

सेंसेक्स में करीब 500 अंकों की बढ़त, अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर 6 फीसदी उछले

सेंसेक्स 489.80 अंकों की उछाल के साथ 39054.68 अंकों पर बंद हुआ।
निफ्टी 150.20 अंकों की उछाल के साथ 11726.15 अंकों पर बंद हुआ।

Apr 24, 2019 / 05:03 pm

Saurabh Sharma

Share Market Today

Stock market at record level, Sensex 41350, Nifty crossed 12160

नई दिल्ली। पूरे दिन शेयर बाजार में सुस्ती दिखने के बाद आखिरी एक घंटे में जबरदस्त उछाल देखने को मिला। जिसके चलते सेंसेक्स करीब 500 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर निफ्टी 50 में 150 अंकों का उछाल देखने को मिला। शेयर बाजार में इस जबरदस्त उछाल की वजह अल्ट्राटेक सीमेंट में 6 फीसदी की बढ़ोतरी भी रही। वहीं बैंकिंग सेक्टर में बढ़ोतरी के कारण शेयर बाजार में बहार देखने में आई। वहीं रिलायंस इंडस्ट्री के शेयरों में 2 फीसदी का उछाल भी देखने को मिला है।

यह भी पढ़ेंः- चुनाव के बाद महंगार्इ दर से होंगे परेशान, नर्इ सरकार नहीं बल्कि मानसून आैर तेल बिगाड़ेगा खेल

शेयर मार्केट में 500 अंकों की बढ़ोतरी
आज शेयर बाजार ने आखिरी एक घंटे में जबरदस्त उछाल देखने को मिला। जिसके बाद बांबे स्टॉक एक्सचेंज के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 489.80 की उछाल के साथ 39054.68 अंकों पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के प्रमुख सूचकांक निफ्टी 150.20 अंकों की उछाल के साथ 11726.15 अंकों पर बंद हुआ। आज बीएसई मिडकैप और बीएसई स्मॉलकैप में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिली। बीएसई स्मॉल कैप 61.37 अंक और बीएसई मिडकैप 65.24 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुए।

यह भी पढ़ेंः- मुकेश अंबानी की Reliance Jio में निवेश करेगी जापान की SoftBank, दोनों पक्षों में बातचीत जारी

बैंकिंग और ऑयल सेक्टर में उछाल
बैंकिंग सेक्टर में आज जबरदस्त उछाल देखने को मिला। बैंक एक्सचेंज में 412.92 और बैंक निफ्टी में 381.10 अंकों की तेजी देखने को मिली। वहीं दूसरी ओर ऑयल सेक्टर में तेजी आई। अंत में 340.09 अंकों की बढ़त के साथ ऑयल सेक्टर बंद हुआ। कैपिटल गुड्स 115.78, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 121.57, आईटी 209.70, पीएसयू 102.11 और टेक सेक्टर में 112.54 अंकों की बढ़त देखने को मिली है। वहीं ऑटो सेक्टर लाल निशान पर आकर बंद हुआ है। ऑटो 56.00 अंकों की गिरावट देखने को मिली है।

यह भी पढ़ेंः- कनाडा की कंपनी Brookfield की हो रही थी Hotel Leela से डील, ITC ने खटखटाया एनसीएलटी का दरवाजा

अल्ट्राटेक सीमेंट में करीब 6 फीसदी की उछाल
अल्ट्राटेक सीमेंट की तिमाही नतीजे पॉजिटिव आने से कंपनी के शेयर करीब 6 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए हैं। वहीं ऑयल कंपनी बीपीसीएल के शेयरों में 3.75 फीसदी का उछाल देखने को मिला है। एचसीएल के शेयरों में 3.54, इंडसइंड बैंक के शेयरों में 3.19 फीसदी और ओएनजीसी के शेयरों में 2.81 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। वहीं दूसरी ओर गिरावट वाले शेयरों में टाटा मोटर्स का नाम सबसे उपर है। टाटा मोटर्स के शेयरों में 3.19 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। वहीं दूसरी ओर हीरो मोटर्स के शेयरों में 0.84 फीसदी, मारुति के शेयरों में 0.77 फीसदी की गिरावट देखने में आई है।

 

Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार, फाइनेंस, इंडस्‍ट्री, अर्थव्‍यवस्‍था, कॉर्पोरेट, म्‍युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.

Hindi News / Business / Market News / सेंसेक्स में करीब 500 अंकों की बढ़त, अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर 6 फीसदी उछले

ट्रेंडिंग वीडियो