यह भी पढ़ेंः- देश में बेकार पड़ी है 70 हजार करोड़ रुपए की संपत्ति, कोर्इ नहीं है इनका मालिक
सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी
आज शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ है। बांबे स्टॉक एक्सचेंज के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 336 अंकों की बढ़त के साथ 39067 अंकों पर बंद हुआ है। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के प्रमुख सूचकांक निफ्टी 112 अंकों की उछाल के साथ 11754 अंकों पर बंद हुआ। दूसरी ओर बीएसई मिडकैप और बीएसई स्मॉलकैप दोनों में बिकवाली देखने को मिली है। बीएसई स्कॉल कैप 25.48 अंक और बीएसई मिडकैप 66.26 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुए हैं।
यह भी पढ़ेंः- तेल कंपनियों के लिए फिच रेंटिंग्स ने जारी किया अलर्ट, इस वजह से वित्तीय प्रोफाइल पर पड़ सकता बुरा असर
ऑटो सेक्टी में गिरावट, बैंकिंग सेक्टर में धूम
वहीं बात सेक्टोरियल इंडेक्स की करें तो आज बैंकिंग सेटर और ऑयल सेक्टर में तेजी देखने को मिली है। बैंक एक्सचेंज 508.61 अंक और बैंक निफ्टी 452.15 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुए हैं। वहीं दूसरी ओर ऑयल एवं गैस सेक्टर 183.86 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुए हैं। मेटल 213.86, आईटी 190.52 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुए हैं। अगर बात गिरावट वाले सेक्टर की करें तो ऑटो सेक्टर में 204.86 अंकों की गिरावट देखने में आई है। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर में 237.73 अंकों की गिरावट देखने को मिली है।
यह भी पढ़ेंः- सुप्रीम कोर्ट ने RBI को लगाई फटकार, कहा- जारी करें लोन डिफ्लॉल्टर्स की लिस्ट
टाटा स्टील के शेयर में जोरदार बढ़त
आज नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में टाटा स्टील के शेयरों में जेारदार तेजी देखने को मिली है। आज टाट टाटा स्टील के शेयरों में 7.19 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। वहीं भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशल लिमिटिड के शेयरों में 3.78 फीसदी आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में 2.98 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। वहीं दूसरी ओर टाटा मोटर्स और बजाज मोटर्स के शेयरों में गिरावट देखने को मिली है। दोनों के शेयरों में क्रमश: 2.88 और 1.40 फीसदी की गिरावट देखने में आई है।
Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार, फाइनेंस, इंडस्ट्री, अर्थव्यवस्था, कॉर्पोरेट, म्युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.