बाजार

2 मार्च को आए SBI Cards का IPO, 750 से 755 रुपए होगा प्राइस बैंड

कार्ड देने के मामले में HDFC के बाद दूसरा सबसे बड़ा बैंक है SBI
SBI बिक्री के लिए 130.5 मिलियन से अधिक शेयरों की पेशकश करेगी
SBI Cards के आईपीओ की बिडिंग प्रोसेस 5 मार्च को हो जाएगी बंद

Feb 20, 2020 / 05:02 pm

Saurabh Sharma

SBI Cards IPO on March 2, price band will be Rs 750 to 755

नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की क्रेडिट कार्ड यूनिट का आईपीओ 2 मार्च को खुलने जा रहा है। यह आईपीओ करीब 9000 करोड़ रुपए का होने जा रहा है। जानकारों की माने तो एसबीआई 500 करोड़ रुपए से अधिक के नए शेयरों की भी पेशकश करेगा। आईपीओ का पूरा प्रोसेस 2 मार्च से शुरू होकर 5 मार्च को बंद हो जाएगा। एसबीआई सेल के लिहाज से 130.5 मिलियन से अधिक शेयरों को लेकर आ रहर है। आपको बता दें कि एसबीआई काड्र्स क्रेडिट कार्ड जारी करने में 18 फीसदी के साथ देश का दूसरा बड़ा बैंक है। 25 फीसदी मार्केट शेयर के साथ एचडीएफसी का नंबर पहला है।

यह भी पढ़ेंः- Corona Virus Impact : शेयर बाजार 153 अंक गिरकर बंद, बैंक शेयरों में उछाल

यह होगा प्राइस
जानकारी के अनुसार एसबीआई ढ्ढक्कह्र का इश्यू प्राइस 750 से लेकर 755 रुपए प्रति शेयर के बीच में होगा। कंपनी कर्मचारियों को 15 रुपए प्रति शेयर का डिस्काउंट दिया जाएगा। आईपओ में कम से कम 19 शेसरों के लॉट के लिए बोली लगानी होगी। कंपनी की लिस्टिंग शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांकों में की जाएगी। इस ऑफर में एक शेयर की फेस वेल्यू 10 रुपए होने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ेंः- Telecom Payment Crisis : पहले का अभी तक नहीं चुकाया, बढ़ सकता है कंपनियों पर बकाया

500 करोड़ रुपए के ताजा इक्विटी शेयर जारी होंगे
– एसबीआई सेल के लिए 130,526,798 तक इक्विटी शेयरों की पेशकश करेगा।
– कुल बिकने वाले शेयरों में एसबीआई के 37,293,371 शेयर होंगे।
– कार्लाइल ग्रुप की ओर से 93,233,427 शेयर शामिल हैं।
– कंपनी 500 करोड़ रुपए के ताजा इक्विटी शेयर भी जारी करेगी।
– एसबीआई कार्ड के आईपीओ में कुल 13,71,49,315 शेयरों की बिक्री होगी।
– एंकर निवेशकों के लिए 3,66,69,590 शेयर रखे गए हैं।
– क्‍यूआईबी के लिए 2,44,46,393 शेयर रख हुए हैं।
– एनआईआई के लिए 1,83,34,795 शेयर का लाट रखा हुआ।
– आरआईआई के लिए 4,27,81,188 और एसबीआई शेयरहोल्‍डर्स के लिए 1,30,52,680 शेयर रहेंगे।
– कर्मचारियों के लिए 18,64,669 शेयर रखे गए हैं।

Hindi News / Business / Market News / 2 मार्च को आए SBI Cards का IPO, 750 से 755 रुपए होगा प्राइस बैंड

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.