बाजार

बीते सप्ताह फिर हुआ रिलायंस को नुकसान, एचडीएफसी को हुआ सबसे ज्यादा फायदा

देश की टॉप 10 कंपनियों में से 7 कंपनियों के मार्केट कैप में 75,845.46 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी
एचडीएफसी को 20,857.99 करोड़ रुपए का हुआ फायदा, रिलायंस को 4300 करोड़ का नुकसान

Jan 03, 2021 / 12:17 pm

Saurabh Sharma

Reliance lost last week, HDFC benefited the most

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज को इस सप्ताह नुकसान उठाना पड़ा है। जबकि एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक को सबसे ज्यादा फायदा हुआ है। वास्तव में देश की 10 सबसे ज्यादा मूल्यवान कंपनियों के मार्केट कैप के आंकड़ें सामने आ गए हैं। जिसमें बीते एक हफ्ते में 7 कंपनियों के मार्केट में इजाफा देखने को मिला है। इन कंपनियों के मार्केट कैप में 75,845.46 करोड़ रुपए का इजाफा देखने को मिला है। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर किस कंपनी के मार्केट कैप में कितना इजाफा और कितनी गिरावट देखने को मिली है।

यह भी पढ़ेंः- पेट्रोलियम कारोबार में किस गड़बड़ी की वजह से लगा रिलायंस और मुकेश अंबानी पर जुर्माना

इन कंपनियों के मार्केट में इजाफा
– एचडीएफसी का बाजार मूल्यांकन 20,857.99 करोड़ रुपए उछलकर 4,62,586.41 करोड़ रुपए हो गया।
– एचडीएफसी बैंक का एमकैप 15,393.9 करोड़ रुपए बढ़कर 7,84,758.50 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।
– इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण 10,251.38 करोड़ रुपए बढ़कर 5,36,878.45 करोड़ रुपए रहा।
– आईसीआईसीआई बैंक का एमकैप 9,609.3 करोड़ रुपए बढ़कर 3,64,199.40 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
– टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 7,410.96 करोड़ मजबूत होकर 10,98,773.29 करोड़ रुपए रिकार्ड किया गया।
– कोटक महिंद्रा बैंक का एमकैप 6,500.94 करोड़ रुपए बढ़कर 3,94,914.98 करोड़ रुपए हो गया।
– बजाज फाइनेंस का बाजार पूंजीकरण 5,820.99 करोड़ रुपए मजबूत होकर 3,18,181.18 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।

यह भी पढ़ेंः- बजट 2021 से पहले सेंसेक्स जा सकता है 50 हजार, निफ्टी में देखने को मिल सकती है इतनी तेजी

रिलायंस को हुआ नुकसान
– रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार मूल्यांकन 4,279.13 करोड़ रुपए घटकर 12,59,741.96 करोड़ रुपए पर आ गया।
– एचयूएल का एमकैप 2,948.69 करोड़ कम होकर 5,60,933.06 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।
– भारती एयरटेल का बाजार पूंजीकरण 1,063.83 करोड़ रुपए घटकर 2,81,015.76 करोड़ रुपए रहा।

Hindi News / Business / Market News / बीते सप्ताह फिर हुआ रिलायंस को नुकसान, एचडीएफसी को हुआ सबसे ज्यादा फायदा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.