Gold Futures Price : London से New York और New Delhi तक Gold And Silver Price में इजाफा
बोर्ड की ओर से भ्रम को किया गया दूर
पेट्रोलियम एंड नेचुरल गैस रेगुलेटरी बोर्ड की ओर से एक बात स्पष्ट हो गई है कि देश में कोई व्यक्ति और कंपनी एलएनजी स्टेशन खोल सकेगा। बोर्ड के नोटिस में साफ कहा गया है कि एक्ट के अनुसार कोई भी व्यक्ति या कंपनी किसी भी जगह एलएनजी स्टेशन शुरू कर सकता है। राहत की बात तो ये है कि इच्छुक व्यक्ति या कंपनी को संबंधित एरिया का होना अनिवार्य नहीं है। अगर आप दिल्ली के निवासी हो और आप पंजाब में एलएनजी खोलना चाहते हैं तो किसी तरह के स्पेशल परमीशन की जरुरत नहीं होगी। वहीं एंटिटी को अधिनियम के अन्य दूसरे नियमों और प्रावधानों को पूरा करना होगा।
Boycott Chinese Products: CAIT का बड़ा ऐलान, भारत से बाहर होंगे 3000 Chinese Goods!
एलएनजी और सीएनजी में है अंतर
– एलएनजी को भरने में सीएनजी के मुकाबले काफी कम समय लगता है।
– एलएनजी सीएनजी के मुकाबले देती है अच्छा माइलेज।
– अनुमान के अनुसार एक बार ट्रक में इसे भराने के बाद 900 किमी तक की यात्रा की जा सकती है।
– भारी वाहनों कि लिए एलएनजी डीजल के मुकाबले काफी सस्ती है।
– सीएनजी के विपरीत एलएनजी को स्टोर करने के लिए क्रायोजेनिक स्टोरेज टैंक की जरूरत होती है।
– क्रायोजेनिक स्टोरेज टैंक्स की वजह से खर्च के लिहाज से एलएनजी कार जैसे हल्के वाहनों के मुकाबले भारी वाहनों के लिए ही ठीक मानी जाती है।
Mubadala के बाद Jio Platforms में ADIA करेगी 5683 करोड़ रुपए का Investment
कंपनियों ने किया फैसले का स्वागत
वहीं सरकार के इस फैसले का देश की बड़ी एलएनजी इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी पेट्रोनेट एलएनजी ने स्वागत किया है। मॉर्गन स्टैनली के अनुसार फ्यूल स्टेशल लगाने की छूट से देश में एलएनजी ट्रांसपोर्ट सिस्टम को प्रोत्साहन मिलेगा। जानकारों की मानें तो इस फैसले के बाद सबसे ज्यादा एलएनजी स्टेशन गुजरात, केरल, महाराष्ट्र और तमिलनाडु में खुल सकते हैं। इसका कारण ये हे कि इन राज्यों में एलएनजी इंपोर्ट जैसी काफी अच्छी सुविधा है।
Canara Bank के बाद अब IOB ने दी ग्राहकों को राहत, सस्ता किया लोन पर ब्याज
यह हैं एलएनजी की खासियत
– एलएनजी को जहाजों के माध्यम से न देशों को भेजा जाता है, जहां पाइपलाइन नहीं होती हैं।
– एलएनजी को 160 डिग्री सेल्सियस तक ठंडा करके लिक्विड फॉर्म में लाया जा सकता है।
– यह गैसीय मात्रा के मुकाबले 600वें हिस्से में रखी जा सकती है, इसका मतलब ये है कि एलएनजी को स्टोर करना आसान होता है।
– प्राकृतिक गैस से एलएनजी बनाने की प्रक्रिया के दौरान बहुत सी अशुद्धियां निकाल दी जाती हैं।
– एलएनजी को प्राकृतिक गैस का सबसे शुद्ध रूप माना जाता है, जो पर्यावरण को सबसे कम नुकसान पहुंचाती है।