बाजार

दवा कंपनियों ने निवेशकों को कराई है भरपूर कमाई, 6 महीने में दिया है दोगुने से ज्यादा रिटर्न

मार्च के बाद से अब डॉ. रेड्डी के शेयरों से लेकर सिपला और सनफार्मा के शेयरों में आया बड़ा उछाल
कई फार्मा कंपनियों ने शेयर सितंबर महीने में 52 हफ्तों की उंचाई पर पहुंचे, कुछ कंपनियां बना रही है कोविड वैक्सीन

Sep 27, 2020 / 07:53 am

Saurabh Sharma

Pharma companies have given more than double returns in 6 months

नई दिल्ली। मार्च के महीने में जब देश में कोरोना वायरस का प्रसार शुरू हुआ और देश में लॉकडाउन की प्रक्रिया शुरू हुई तो शेयर बाजार में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली। ऐसा कोई सेक्टर नहीं बचा, ऐसी कोई कंपनी नहीं बची जिसके शेयर ना गिरे हों। आम निवेशकों को काफी नुकसान उठाना पड़ा। उसके बाद ऐसा सेक्टर उभरा जिसने अपने आपको रिकवर ही नहीं किया बल्कि निवेशकों को भी कमाने का मौका दिया। बीते छह महीने में इस सेक्टर और उसकी कंपनियों ने निवेशकों दोगुना रिटर्न दिया है। जी हां, यह यह सेक्टर और कोई नहीं बल्कि हेल्थकेयर सेक्टर है। फार्मा कंपनियों के शेयरों में मार्च के बाद से करीब दोगुना से भी ज्यादा का इजाफा देखने को मिला है। आज हम आपको शेयर बाजार में लिस्टेड टॉप 10 कंपनियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने निवेशकों को दोगुना से भी कमाने का मौका दिया…

फार्मा सेक्टर अपने अब तक सबसे अच्छे दौर में
फार्मा सेक्टर की बात करें तो मौजूदा समय में वो शेयर बाजार के इतिहास के सबसे अच्छे दौर से गुजर रहा है। इसी महीने सेक्टर ऑलटाइम हाइक पर पहुंचा है। जबकि मार्च के महीने में वो अपने ऑलटाइम लो पर भी चला गया था। बीएसई पर मौजूद आंकड़ों पर नजर दौड़ाएं तो 18 सितंबर 2020 को फार्मा सेक्टर 20689.07 अंकों पर मौजूद था, जो ऑलटाइम हाइक है। यही 52 हफ्तों की उंचाई भी है। वहीं 23 मार्च 2020 को हेल्थकेयर ने अपने इतिहास सबसे न्यूनतम स्तर 10947.99 अंक देखा था। इन छह महीनों में देखें तो फार्मा सेक्टर करीब करीब दोगुने का इजाफा ले चुका है।

यह भी पढ़ेंः- लगातार तीसरे दिन Diesel की कीमत में गिरावट, जानिए कितने हो गए हैं आपके शहर में दाम

कई फार्मा कंपनियों ने दिया दोगुना से ज्यादा रिटर्न
वहीं बात फार्मा कंपनियों की बात करें तो देश सभी फार्मा कंपनियों ने शेयर बाजार में मार्च के बाद से तेजी दिखाई है। अगर टॉप टेन कंपनियों की बात करें तो मार्च से अब इन फार्मा कंपनियों ने कराई है सबसे ज्यादा कमाई डॉ. रेड्डी, मेट्रोपोलिस, सिपला, अपोलो, सनफार्मा, बायोकॉन सभी ने दोगुना से ज्यादा का रिटर्न दिया है। खास बात तो ये है कि सभी कंपनियों के शेयर इसी सितंबर के महीने में 52 हफ्तों की उंचाई पर पहुंचे हैं। कैडिला से लेकर रेड्डी तक और लॉरस से लेकर बायोकॉन तक सभी कंपनियों ने अपने मार्केट कैप में इजाफा तो किया ही है, वहीं निवेशकों को भी मोटी कमाई कराई है। यह शेयर निवेशकों के लिए काफी मुनाफे वाले साबित हुए हैं।

इन दवा कंपनियों ने 6 महीनों में दिया दोगुना रिटर्न

कंपनी का नाममार्च में सबसे कम शेयर के दामसितंबर में शेयरों के दाम
डॉ. रेड्डी

2497.605514.65
मेट्रोपोलिस हेल्डकेयर993.202039
सिपला365.75819
अपोलो हॉस्पिटल्स1047.452045
आईपीसीए लैब.11622235.80
लॉरस लैब309.501549.80
ग्रेनल्स इंडिया114.50395
सनफार्मा315.20564.90
बायोकॉन लिमिटिड235.80463.55
कैडिला हेल्थकेयर212.70422.80

कोविड वैक्सीन पर काम कर रही हैं यह कंपनियां
देश में कैडिला हेल्थकेयर कंपनी कोविड वैक्सीन पर बड़ी ही तेजी के साथ काम कर रही हैं। देश को इस कंपनी को इसलिए भी ज्यादा उम्मीदें हैं क्योंकि स्वाइन फ्लू की दवाई भी इसी कंपनी की ओर से तैयार की गई थी, लेकिन इस बार कोरोना वायरस महामारी से सामना है। ऐसे में चुनौती इस बार काफी बड़ी है। वहीं दूसरी ओर सनफार्मा की ओर से भी कोविड वैक्सीन बनाने की मंजूरी आईसीएमआर की ओर से मिल चुकी है। वैक्सीन का ट्रायल शुरू हो चुका है। वैसे कोरोना वैक्सीन पर देश की और भी कंपनियां विदेशी कॉलैबरेशन कर काम कर रही हैं।

Hindi News / Business / Market News / दवा कंपनियों ने निवेशकों को कराई है भरपूर कमाई, 6 महीने में दिया है दोगुने से ज्यादा रिटर्न

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.