दिल्ली और मुंबई में हुई 15 पैसे की कटौती
देश की राजधानी नई दिल्ली और मुंबई में पेट्रोल के दाम में 15 पैसे प्रति लीटर की कटौती देखने को मिली है। इस कटौती के बाद नई दिल्ली में पेट्रोल के दाम 72.08 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं और देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल के दाम 77.74 रुपए प्रति लीटर के भाव पर आ गए हैं।
ये भी पढ़ें: घरेलू सामान के लिए भारत पर निर्भर है पाक, गलत साबित हो सकता है व्यापार बंद करने का फैसला
जानिए कोलकाता और चेन्नई के दाम
आईओसीएल की बेवसाइट से मिली जानकारी के अनुसार कोलकाता में आज पेट्रोल के दाम में 14 पैसे प्रति लीटर तक की राहत मिली है। इस राहत के बाद कोलकाता वासियों को पेट्रोल खरीदने के लिए 74.78 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से चुकाने होंगे। वहीं चारों महानगरों की तुलना में आज चेन्नई में पेट्रोल के दाम में सबसे ज्यादा राहत मिली है। चेन्नई में आज 16 पैसे प्रति लीटर तक की कटौती हुए है, जिसके बाद यहां दाम 74.87 रुपए प्रति लीटर के भाव पर पहुंच गए हैं।
डीजल के दाम में हुई 12 पैसे की कटौती
डीजल के दाम में भी आज 07 पैसे से लेकर 13 पैसे प्रति लीटर तक की कटौती हुई है। मुंबई और चेन्नई में डीजल के दाम में 12 पैसे प्रति लीटर तक की कटौती हुई है। इस कटौती के बाद दोनों महानगरों के दाम क्रमश: 68.94 और 69.47 रुपए प्रति लीटर के भाव पर पहुंच गए हैं।
ये भी पढ़ें: RBI सर्वे में खुलासा, टूट रहा देश की अर्थव्यवस्था से लोगों का भरोसा
कोलकाता और दिल्ली में डीजल के दाम
आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश की राजधानी नई दिल्ली में डीजल के दाम में 13 पैसे प्रति लीटर की कटौती हुई है। इस कटौती के बाद यहां डीजल का भाव 65.75 रुपए प्रति लीटर के स्तर पर पहुंच गया है। इसके अलावा कोलकाता में 07 पैसे प्रति लीटर की राहत मिली है। इस राहत के बाद कोलकातावासियों को डीजल खरीदने के लिए 68.08 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से पैसे चुकाने होंगे।
Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार,फाइनेंस,इंडस्ट्री,अर्थव्यवस्था,कॉर्पोरेट,म्युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App