बाजार

पेट्रोल की कीमत में 6 पैसे प्रति लीटर की कटौती, डीजल हुआ 10 पैसे सस्ता

दो दिनों की स्थिरता के बाद पेट्रोल और डीजल के दाम में देखने को मिली कटौती
इंटरनेशनल मार्केट में बीते दिनों में 3 डॉलर प्रति बैरल महंगा हुआ क्रूड ऑयल

Oct 29, 2019 / 07:34 am

Saurabh Sharma

पेट्रोलियम कम्पनियों का तेल निकाल रहा चुनाव, पांच महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंचा क्रूड ऑयल

नई दिल्ली। करीब दो दिनों के बाद पेट्रोल और डीजल के दाम में कटौती देखने को मिली है। आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश के चारों महानगरों में पेट्रोल के दाम में 6 पैसे प्रति लीटर की कटौती देखने को मिली है। वहीं डीजल के दाम में 10 पैसे प्रति लीटर दाम कम हुए हैं। जानकारों की मानें तो बीते दिनों इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल के दाम में बढोतरी हुई है। जिसकी वजह से पेट्रोल और डीजल के दाम में इजाफा देखने को मिल सकता है। क्रूड ऑयल के दाम में नवंबर महीने में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। आइए आपको भी बताते हैं कि आपको अपने शहर में इस कटौती के बाद कितने पेट्रोल और डीजल के दाम चुकाने पड़ सकते हैं।

यह भी पढ़ेंः- मात्र आधे घंटे में बिक गया 100 किलो सोना, चांदी की हुर्इ 600 किलो बिक्री

पेट्रोल की कीमत में 6 पैसे प्रति लीटर कम हुए दाम
आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश के चारों महानगरों में पेट्रोल की कीमत में 6 पैसे प्रति लीटर दाम कम हुए हैं। जिसके बाद देश के चारों महानगरों में से नई दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में दाम क्रमश: 72.92, 75.57 और 78.54 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। वहीं चेन्नई में 7 पैसे प्रति लीटर कम होने के बाद पेट्रोल के दाम 75.72 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं।

यह भी पढ़ेंः- नवंबर के महीने में 12 दिन बंद रहेंगे बैंक, नहीं हो पाएगा कोई भी काम

डीजल 10 पैसे प्रति लीटर हुआ सस्ता
आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश के चारों महानगरों में डीजल 10 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ है। जिसके बाद देश के चारों महानगरों में से नई दिल्ली, कोलकाता और चेन्नई में डीजल के दाम क्रमश: 65.85, 68.21 और 69.55 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। वहीं मुंबई में डीजल में डीजल के दाम में 11 पैसे प्रति लीटर दाम कम हुए हैं। जिसके बाद यहां पर दाम 69.01 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं।

Hindi News / Business / Market News / पेट्रोल की कीमत में 6 पैसे प्रति लीटर की कटौती, डीजल हुआ 10 पैसे सस्ता

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.