बाजार

लगातार दूसरे दिन पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं, आज इतने चुकाने होंगे दाम

शनिवार को आखिरी बार पेट्रोल और डीजल के दाम में देखने को मिली कटौती
पेट्रोल के दाम में 8 और डीजल की कीमत में 5 पैसे प्रति लीटर कम हुए थे दाम

Oct 28, 2019 / 08:24 am

Saurabh Sharma

नई दिल्ली। सोमवार को को पेट्रोल औैर डीजल के दाम लगातार दूसरे दिन स्थिर रखे गए हैं। यानी जो दाम शनिवार को लागू थे वहीं सोमवार को भी चुकाने होंगे। जबकि गुरुवार से लेकर शनिवार लगातार तीन दिनों तक पेट्रोल और डीजल के दाम में लगातार कटौती देखने को मिल रही थी। शनिवार को पेट्रोल की कीमत में 8 और डीजल के दाम में 5 पैसे प्रति लीटर की कटौती देखने को मिली थी। जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों में पेट्रोल और डीजल के दाम में और भी कटौती देखने को मिल सकती है। आइए आपको भी बताते हैं कि आज आपको अपने महानगर में पेट्रोल और डीजल पर कितने दाम चुकाने होंगे…

लगातार दूसरे दिन पेट्रोल के दाम स्थिर
आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश के चारों महानगरों में पेट्रोल की कीमत स्थिर रखे गए हैं। यानी देश के चारों महानगरों में पेट्रोल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। जबकि शनिवार को पेट्रोल के दाम में 8 पैसे प्रति लीटर की कटौती देखने को मिली थी। जिसके बाद देश के चारों महानगरों नई दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम क्रमश: 72.98, 75.63, 78.60 और 75.79 रुपए प्रति लीटर हो गए थे।

डीजल के दाम में नहीं हुआ कोर्द बदलाव
आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश के चारों महानगरों में डीजल की कीमत में लगातार दूसरे दिन कोई बदलाव नहीं हुआ है। यानी सोमवार को देश के चारों महानगरों में पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर रखे गए हैं। जबकि शनिवार को डीजल के दाम में 5 पैसे प्रति लीटर की कटौती देखने को मिली थी। जिसके बाद नई दिल्ली, कोलकाता और मुंबई डीजल के दाम क्रमश: 65.95, 68.31, और 69.12 रुपए प्रति लीटर हो गए थे। वहीं चेन्नई में डीजल के दाम में 6 पैसे प्रति लीटर की कटौती देखने को मिली थी। जिसके बाद यहां पर दाम 69.65 रुपए प्रति लीटर हो गए थे।

Hindi News / Business / Market News / लगातार दूसरे दिन पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं, आज इतने चुकाने होंगे दाम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.