बाजार

देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 74 और डीजल के दाम हुए 70 पार, इतनी बढ़ी कीमत

पेट्रोल की कीमत में 22 पैसे प्रति लीटर की हुई बढ़ोतरी
डीजल के दाम में 14 पैसे प्रति लीटर तक बढ़े दाम
पेट्रोल और डीजल के दाम में 2 रुपए तक बढ़ चुकी है कीमत

Sep 24, 2019 / 10:13 am

Saurabh Sharma

नई दिल्ली। सउदी अरामको क्रूड ऑयल संयंत्रों में हमले के बाद पेट्रोल और डीजल के दाम में करीब दो रुपए प्रति लीटर तक दाम बढ़ चुके हैं। देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दाम 74 रुपए प्रति लीटर पार कर चुके हैं। वहीं दूसरी ओर डीजल की कीमत 70 रुपए प्रति लीटर पार जा चुकी है। आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को पेट्रोल की कीमत में आज 22 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है। जबकि डीजल के दाम में 14 पैसे प्रति लीटर तक का इजाफा हुआ है। जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों में पेट्रोल और डीजल के दाम में और भी इजाफा देखने को मिल सकता है। आइए आपको भी बताते हैं कि आपके महानगर में आज कितने दाम हो गए हैं…

यह भी पढ़ेंः- दो दिनों में निवेशकों ने कमाए इतने कि चांद पर छोड़े जा सकते हैं 1000 से ज्यादा चंद्रयान

पेट्रोल की कीमत में 22 पैसे प्रति लीटर का इजाफा
आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश के चारों महानगरों में पेट्रोल की कीमत में 22 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है। जिसके बाद नई दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में पेट्रोल की कीमत क्रमश: 74.13, 76.82 और 79.79 रुपए प्रति लीटर हो गई है। वहीं चेन्नई में पेट्रोल की कीमत में 23 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। जिसके बाद दाम 77.06 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। जानकारों की मानें तो पेट्रोल और डीजल के दाम में और भी इजाफा देखने को मिल सकता है।

यह भी पढ़ेंः- भारत को विशेष दर्जा वापस दिलाएगा ‘हाउडी मोदी’, तीन महीने पहले ट्रंप किया था बाहर

डीजल के दाम में 14 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी
आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश के चारों महानगरों में डीजल के दाम में 14 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। जिसके बाद नई दिल्ली और कोलकाता में डीजल के दाम क्रमश: 67.07 और 69.49 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। वहीं मुंबई और चेन्नई में डीजल की कीमत में 15 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है। जिसके बाद दोनों महानगरों में डीजल के दाम क्रमश: 70.37 और 70.91 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। जानकारों के अनुसार डीजल के दाम में और भी इजाफा हो सकता है।

Hindi News / Business / Market News / देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 74 और डीजल के दाम हुए 70 पार, इतनी बढ़ी कीमत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.