बाजार

10 दिनों में 70 पैसे प्रति लीटर से ज्यादा बढ़े पेट्रोल और डीजल के दाम, आज हुआ इतना इजाफा

बुधवार को पेट्रोल की कीमत में 25 पैसे प्रति लीटर बढ़े दाम
डीजल की कीमत में 24 पैसे प्रति की बढ़ोतरी
करीब 40 दिन के उच्चतम स्तर पर पहुंचे पेट्रोल डीजल के दाम

Sep 18, 2019 / 09:59 am

Saurabh Sharma

नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल के दाम में लगातार इजाफा हो रहा है। बीते 10 दिनों की बात करें तो पेट्रोल और डीजल के दाम में 70 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हो चुका है। अगर बात बुधवार की बात करें तो इन 10 दिनों में सबसे अधिक एक दिनी बढ़ोतरी देखने को मिली हैै। आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश के चारों महानगरों में पेट्रोल के दाम 25 पैसे और डीजल की कीमत में 24 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है। इस बढ़ोतरी के बाद पेट्रोल और डीजल के दाम करीब 40 दिन के उच्चतम स्तर पर पहुंच चुके हैं। आपको बता दें कि 9 सितंबर से पेट्रोल और डीजल के दाम में लगातार इजाफा हो रहा है। वहीं अब सउदी अरामको के तेल संयंत्रों पर ड्रोल हमलों के बाद कच्चे तेल की आपूर्ति बाधित होने के बाद पेट्रोल और डीजल के दाम में और भी इजाफा होने के आसार हो गए हैं।

यह भी पढ़ेंः- इस भारतीय ने उबर में खोजा आपकी जेब ,खाली करने वाला वायरस, मिला 4.6 लाख रुपए का इनाम

पेट्रोल की कीमत में 25 पैसे प्रति लीटर का इजाफा
आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश के चारों महानगरों में पेट्रोल के दाम में 25 पैसे प्रति लीटर का इजाफा देखने को मिला है। जिसके बाद नई दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में पेट्रोल के दाम क्रमश: 72.42, 75.14 और 78.10 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। वहीं चेन्नई में पेट्रोल के दाम में 27 पैसे प्रति लीटर के इजाफे के बाद दाम 75.26 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। जानकारों की मानें तो अगले 15 दिनों में पेट्रोल के दाम में 5 रुपए प्रति लीटर का इजाफा हो सकता है।

यह भी पढ़ेंः- आरबीआई रिपोर्ट: बैंकों में 2018-19 में 39.72 लाख करोड़ रुपए सेविंग डिपोजिट

इतनी हो गए पेट्रोल के दाम

महानगरपेट्रोल के दाम ( रुपए प्रति लीटर में )बढ़ोतरी ( पैसे प्रति लीटर में )
नई दिल्ली72.4225
कोलकाता75.1425
मुंबई78.1025
चेन्नई75.2627

डीजल के दाम 24 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी
आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश के चारों महानगरों में डीजल के दाम में 24 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी देखने को मिली है। जिसके बाद नई दिल्ली और कोलकाता में डीजल के दाम क्रमश: 65.82 और 68.23 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। वहीं मुंबई और चेन्नई में डीजल के दाम में 25 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। जिसके बाद दोनों महानगरों में डीजल के दाम क्रमश: 69.04 और 69.57 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। जानकारों की माने तो आने वाले दिनों में डीजल के दाम में 4 रुपए प्रति लीटर तक इजाफा हो सकता है।

यह भी पढ़ेंः- बारिश और धारा 370 ने बढ़ाई आम लोगों की मुश्किलें, इतना महंगा हो गया है प्याज, जानें कीमत

आज इतने हो गए डीजल के दाम

महानगरडीजल के दाम ( रुपए प्रति लीटर में )बढ़ोतरी ( पैसे प्रति लीटर में )
नई दिल्ली65.8224
कोलकाता68.2324
मुंबई69.0425
चेन्नई69.5725

70 पैसे प्रतति लीटर तक हो चुका है इजाफा
पेट्रोल और डीजल के दाम में 9 सितंबर के बाद से आज 18 सितंबर तक पेट्रोल और डीजल के दाम में 70 पैसे प्रति लीटर से ज्यादा का इजाफा हो चुका है। आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार 9 सितंबर के बाद से पेट्रोल के दाम में नई दिल्ली में 71 पैसे, कोलकाता में 70, मुंबई में 70 और चेन्नई में 75 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हो चुका है। वहीं डीजल के दाम 9 सितंबर के बाद से नई दिल्ली और कोलकाता में 73 पैसे और मुंबई और चेन्नई में 78 पैसे प्रति लीटर बढ़ चुके हैं।

यह भी पढ़ेंः- इस मामले में रिलायंस जियो लगातार 20वें महीने नंबर-1, वोडाफोन ने भी मारी बाजी

9 सितंबर के बाद पेट्रोल-डीजल के दाम में इजाफा

Hindi News / Business / Market News / 10 दिनों में 70 पैसे प्रति लीटर से ज्यादा बढ़े पेट्रोल और डीजल के दाम, आज हुआ इतना इजाफा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.