बाजार

दो दिनों के बाद पेट्रोल और डीजल हुआ सस्ता, जानिए आपके महानगर में कितने हो गए दाम

पेट्रोल और डीजल के दाम में 5 पैसे प्रति लीटर की कटौती देखने को मिली
दो दिनों से पेट्रोल और डीजल के दाम में लगातार देखने को मिली थी स्थिरता

Oct 15, 2019 / 07:23 am

Saurabh Sharma

नई दिल्ली। दो दिनों की स्थिरता के बाद पेट्रोल और डीजल के दाम में कटौती देखने को मिली है। आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश के चारों महानगरों में 5 पैसे प्रति लीटर की कटौती देखने को मिली है। इससे पहले शनिवार को पेट्रोल और डीजल के दाम कम हुए थे। आपको बता दें कि वैश्विक बाजार में क्रूड ऑयल के दाम कम है। वहीं मांग में कमी की वजह से तेल भंडार भी मौजूद है। ऐसे में स्थानीय स्तर पर पेट्रोल और डीजल क दाम कम देखने को मिल रहे हैं। आने वाले दिनों में पेट्रोल और डीजल के दाम में और भी कटौती देखने को मिल सकती है।

यह भी पढ़ेंः- एयर इंडिया ने कहा, तेल कंपनियों के साथ मुद्दों को जल्द सुलझाया जाएगा

पेट्रोल की कीमत में 5 पैसे प्रति लीटर की कटौती
आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश के चारों महानगरों में पेट्रोल के दाम में 5 पैसे प्रति लीटर की कटौती देखने को मिली है। जिसके बाद देश के चारों महानगरों नई दिल्ली, कोलकाता, मुंबई औैर चेन्नई में पेट्रोल के दाम क्रमश: 73.27, 75.92, 78.88 और 76.09 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। आने वाले दिनों में पेट्रोल के दाम में और भी कटौती देखने को मिल सकती है।

यह भी पढ़ेंः- दिसंबर तक सस्ता रहेगा पेट्रोल और डीजल, इतने हो जाएंगे दाम

डीजल भी हुआ सस्ता
आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश के चारों महानगरों में डीजल के दाम में 5 पैसे प्रति लीटर की कटौती देखने को मिली है। जिसके बाद देश के चारों महानगरों नई दिल्ली, कोलकाता, मुंबई औैर चेन्नई में डीजल के दाम क्रमश: 66.41, 68.77, 69.61 और 70.15 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। आने वाले दिनों में डीजल के दाम में और भी कटौती देखने को मिल सकती है।

Hindi News / Business / Market News / दो दिनों के बाद पेट्रोल और डीजल हुआ सस्ता, जानिए आपके महानगर में कितने हो गए दाम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.