यह भी पढ़ेंः- प्याज की आवक बढ़ने के बाद भी नहीं थम रहे हैं दाम
पेट्रोल की कीमत में इजाफा
आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश के चारों महानगरों में पेट्रोल की कीमत में 10 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है। जिसके बाद नई दिल्ली, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल की कीमत क्रमश: 73.30, 78.97 और 76.18 रुपए प्रति लीटर हो गए थे। वहीं कोलकाता में पेट्रोल के दाम में 9 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है। जिसके बाद यहां पर दाम 76 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। आपको बता दें कि पेट्रोल के दाम में लगातार पांचवें दिन बढ़ोतरी देखने को मिली है। जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों में पेट्रोल की कीमत में और भी इजाफा देखने को मिल सकता है।
यह भी पढ़ेंः- सरकार को विनिवेश से की 12995 करोड़ रुपए की कमाई, इतने रुपए का रखा है लक्ष्य
डीजल लगातार दूसरे दिन सस्ता
आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश के चारों महानगरों में डीजल के दाम में 6 पैसे प्रति लीटर की कटौती देखने को मिली है। जिसके बाद नई दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में डीजल के दाम क्रमश: 65.79, 68.20, 69.01 और 69.54 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। डीजल के दाम में यह लगातार दूसरे दिन कटौती हुई है। वैसे जानकारों का कहना है कि जल्द ही डीजल की कीमत में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।
यह भी पढ़ेंः- स्कीम लांच होने के करीब हफ्ताभर बाद 70 हजार बीएसएनएल कर्मचारियों ने लिया वीआरएस
पांच दिनों में 70 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ पेट्रोल
पांच दिनों में पेट्रोल की कीमत में महंगाई देखने को मिली है। खास बात तो ये है कि मंगलवार तक पांच दिनों में पेट्रोल के दाम में औसतन 70 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हो चुकी है। आईओसीएल से मिले आंकड़ों की मानें तो नई दिल्ली में पेट्रोल के दाम में 70 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हो चुका है। वहीं कोलकाता में दाम 68 पैसे प्रति लीटर बढ़ चुके हैं। मुंबई में भी 69 पैसे प्रति लीटर पेट्रोल मंहगा हो चुका है। वहीं चेन्नई में सबसे अधिक 73 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है।