बाजार

लगातार दूसरे दिन आम आदमी की जेब को झटका, जानिए Petrol And Diesel पर कितने बढ़ गए दाम

लगातार दूसरे दिन देश की राजधानी में Petrol Diesel Price में 60 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी
आज से Unlock 1.0 के पहले फेज का हो रहा है आगाज, दो दिनों में 1.20 रुपए बढ़ गए हैं दाम

Jun 08, 2020 / 08:37 am

Saurabh Sharma

petrol diesel price today delhi kolkata mumbai chennai 8th June 2020

नई दिल्ली। आज से देश में अनलॉक 1.0 ( Unlock 1.0 ) के पहले फेज का आगाज हो रहा है। जिससे देश के लोगों को काफी हद तक राहत मिलेगी, वहीं दूसरी ओर देश की ऑयल कंपनियों ने आम लोगों को लगातार दूसरे दिन झटका दिया है। ऑयल कंपनियों की ओर से पेट्रोल और डीजल के दाम ( Petrol Diesel Price Today ) में 51 पैसे प्रति लीटर से लेकर 60 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी है। यानी दो दिनों में पेट्रोल और डीजल के दाम ( Petrol Diesel Prices ) में एक रुपए से लेकर 1.20 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हो चुकी है। आइए आपको भी बताते हैं कि आज देश के चारों महानगरों में पेट्रोल और डीजल के दाम ( Petrol Diesel Price Hike ) कितने चुकाने होंगे।

पेट्रोल के दाम में जबरदस्त इजाफा
आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश के चारों महानगरों में पेट्रोल के दाम में 53 पैसे प्रति लीटर से लेकर 60 प्रति लीटर का इजाफा हो चुका है। देश की राजधानी दिल्ली में लगातार दूसरे दिन 60 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हुई है जिसके बाद यहां पर पेट्रोल के दाम 72.46 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। कोलकाता और मुंबई में पेट्रोल के दाम में 58 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है, जिसके बाद दोनों महानगरों में पेट्रोल की कीमत क्रमश: 74.46 और 79.49 रुपए प्रति लीटर हो गई है। चेन्नई में पेट्रोल के दाम में 53 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी के दाम 76.60 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं।

कितनी हुई बढ़ोतरी

महानगरइजाफा (पैसे प्रति लीटर में)पेट्रोल के नए दाम (रुपए प्रति लीटर में)
दिल्ली6070.59
कोलकाता5874.46
मुंबई

5879.49
चेन्नई5376.60

डीजल की कीमत में भी बढ़ोतरी
वहीं दूसरी ओर डीजल की कीमत में भी 51 पैसे प्रति लीटर से लेकर 60 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हो चुकी है। आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश की राजधानी दिल्ली में डीजल के दाम में 60 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है, जिसके बाद यहां पर डीजल के दाम 70 रुपए से ऊपर जाते हैं 70.59 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। वहीं कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में डीजल के दाम में क्रमश: 59 पैसे, 58 पैसे और 51 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है, जिसके बाद तीनों महानगरों में डीजल के दाम क्रमश: 66.71 रुपए, 69.37 रुपए और 69.25 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं।

डीजल की कीमत में इजाफा

महानगरइजाफा (पैसे प्रति लीटर में)डीजल के नए दाम (रुपए प्रति लीटर में)
दिल्ली6070.59
कोलकाता5966.71
मुंबई5869.37
चेन्नई5169.25

दो दिन में करीब सवा रुपया प्रति लीटर बढ़ गया पेट्रोल और डीजल
7 और 8 जून को मिलाकर पेट्रोल और डीजल के दाम की बढ़ोतरी देखें को सवा रुपया प्रति लीटर तक दाम बढ़ चुके हैं। सबसे ज्यादा दाम देश की राजधानी दिल्ली में बढ़े हैं। दिल्ली में पेट्रोल और डीजल के दाम 1.20 रुपया प्रति लीटर बढ़े हैं। वहीं कोलकाता में पेट्रोल पर 1.17 रुपया और डीजल पर 1.18 रुपया प्रति लीटर दाम बढ़े हैं। मुंबई में पेट्रोल पर 1.17 रुपया और डीजल पर 1.16 रुपए प्रति लीटर दाम बढ़े हैं। बात चेन्नई की करें तो पेट्रोल पर 1.08 और डीजल पर 1.03 रुपया प्रति दाम बढ़े हैं।

दो दिनों में जबरदस्त इजाफा

महानगरपेट्रोल के दाम में इजाफा (रुपए प्रति लीटर में)डीजल के दाम में इजाफा (रुपए प्रति लीटर में)
दिल्ली1.201.20
कोलकाता1.171.18
मुंबई1.171.16
चेन्नई1.081.03

आखिर क्यों हो रहा है पेट्रोल और डीजल के दाम में इजाफा
शायद ही किसी को उम्मीद होगी कि कोरोना वायरस लॉकडाउन को हल्का करने के बाद ऑयल कंपनियां इतनी जबरदस्त तररीके से पेट्रोल और डीजल के दाम में इजाफा करेंगी। लेकिन इसके पीछे दो कारण है, पहला सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी और वैट में इजाफा और दूसरी ओर क्रूड ऑयल के दाम में बढ़ोतरी। केंद्र सरकार ने 16 मार्च के बाद एक्साइज ड्यूटी में 3 रुपए और 6 मई को 10 रुपए प्रति लीटर का इजाफा किया था। उस वक्त ऑयल कंपनियों की ओर से ये दोनों इजाफे पेट्रोल और डीजल के दाम में रिफ्लेक्ट नहीं हुए थे। वहीं कोरोना वायरस की वजह के इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल के जो दाम 21 साल के निचले स्तर पर जाते हुए 16 डॉलर प्रति बैरल पर थे वो अब 40 डॉलर प्रति बैरल पर आ गए हैं। जिसका असर पेट्रोल और डीजल के दाम में देखने को मिल रहा है।

Hindi News / Business / Market News / लगातार दूसरे दिन आम आदमी की जेब को झटका, जानिए Petrol And Diesel पर कितने बढ़ गए दाम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.