बाजार

Petrol Diesel Price Today : 8 महीने के निचले स्तर पर पहुंचे पेट्रोल और डीजल की कीमत

पेट्रोल के दाम में आज 15 पैसे प्रति लीटर की कटौती
डीजल की कीमत में 9 पैसे प्रति लीटर कम हुए दाम
राजधानी दिल्ली में जून-जुलाई के बार इस स्तर पर आए दाम

Mar 05, 2020 / 09:16 am

Saurabh Sharma

Petrol Diesel Price Today Delhi Kolkata Mumbai Chennai 5th march 2020

नई दिल्ली। इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल के दाम में लगातार कटौती होने से पेट्रोल और डीजल के दाम 8 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गए हैं। अगर बात आज की करें तो पेट्रोल की कीमत में 15 पैसे प्रति लीटर की कटौती देखने को मिली है। वहीं डीजल की कीमत में 9 पैसे प्रति लीटर की कटौती देखने को मिली है। इस कटौती के बाद देश की राजधानी दिल्ली में डीजल के दाम 64 रुपए प्रति लीटर से नीचे आ गए हैं। जबकि पेट्रोल की कीमत 71 रुपए से नीचे जल्द ही आ सकती है। जानकारों की मानें तो पेट्रोल और डीजल की कीमत में अभी कुछ दिन और कटौती देखने को मिल सकती है। आइए आपको भी बताते आज आपको पेट्रोल और डीजल के दाम कितने चुकाने होंगे…

यह भी पढ़ेंः- Patrika Investigation : कोरोना पर भारी पड़ी कालाबाजारी, बाजार से गायब हुए मास्क, वसूले जा रहे 5 गुना अधिक दाम

पेट्रोल की कीमत में कटौती
पेट्रोल की कीमत में एक दिन की स्थिरता के बाद आज पेट्रोल की कीमत में 15 पैसे प्रति लीटर की कटौती देखने को मिली है। आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश की राजधानी दिल्ली, कोलकाता, और मुंबई में पेट्रोल की कीमत क्रमश: 71.29, 73.96 और 76.98 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। वहीं चेन्नई में पेट्रोल के दाम में 16 पैसे प्रति लीटर की कटौती देखने को मिली है। जिसके बाद यहां पर दाम 74.07 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। इस कटौती के बाद देश की राजधानी दिल्ली पेट्रोल के दाम करीब 8 महीने के निचले स्तर पर चले गए हैं। आखिरी बार इससे दाम 5 जुलाई 2019 में देखें गए थे।

यह भी पढ़ेंः- Coronovirus का भारत के अनुमानित 3.25 लाख करोड के Pharma Industry पर कितना पड़ा असर, जानिए सबकुछ

डीजल भी हुआ सस्ता
आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश के चारों महानगरों में डीजल के दाम में 9 पैसे प्रति लीटर की कटौती देखने को मिली है। जिसके बाद देश के चारों महानगरों दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में डीजल के दाम क्रमश: 63.94, 66.27 और 66.96 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। वहीं चेन्नई में डीजल के दाम में 10 पैसे प्रति लीटर की कटौती के बाद दाम 67.47 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। आपको बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली में डीजल की कीमत 8 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गए हैं। 27 जून2019 के बाद यह डीजल के दाम का सबसे निचला स्तर है।

Hindi News / Business / Market News / Petrol Diesel Price Today : 8 महीने के निचले स्तर पर पहुंचे पेट्रोल और डीजल की कीमत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.