यह भी पढ़ेंः- शेयरों की बदला बदली में 2.5 लाख करोड़ रुपए की हुई रिलायंस रिटेल
पेट्रोल के दाम में मामूली बढ़त
आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश के चारों महानगरों में पेट्रोल के दाम में लगातार दूसरे दिन बढ़त देखने को मिली है। 6 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी के बाद देश के चारों महानगरों नई दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल के दाम क्रमश: 74.74, 80.40, 77.40 और 77.70 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों में पेट्रोल के दाम में और इजाफा देखने को मिल सकता है। आपको बता दें कि बीते कुछ दिनों से पेट्रोल के दाम में स्थिरता देखने को मिल रही थी। उससे पहले लगातार 6 दिनों में पेट्रोल 37 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ था।
यह भी पढ़ेंः- ‘नन्हें भविष्य’ के लिए झुका पाकिस्तान, भारत से आयात करेगा पोलियो मार्कर
84 दिन के उच्चतम स्तर पर डीजल
वहीं डीजल की कीमत की करें तो आज की बढ़ोतरी के बाद दाम 84 दिन के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए हैं। आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश के चारों महानगरों में डीजल के दाम में नई दिल्ली को छोड़कर सभी में 16 पैसे प्रति लीटर का इजाफा देखने को मिला है। जिसके बाद कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में डीजल के दाम क्रमश: 69.66, 70.55 और 71.09 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। जबकि नई दिल्ली में डीजल के दाम में 15 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है। जिसके बाद दाम 67.24 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। आपको बता दें कि डीजल के दाम में लगातार दूसरे दिन बढ़ोतरी देखने को मिली है।
यह भी पढ़ेंः- इनकम टैक्स रेट घटाने की तैयारी में सरकार, स्लैब्स पर किया जा रहा है विचार
9 दिन में 1.20 रुपए महंगा हुआ डीजल
25 दिसंबर को छोड़ दिया जाए तो 19 दिसंबर से देश के चारों महानगरों में डीजल के दाम में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। इस दौरान डीजल 1.20 रुपए प्रति लीटर तक महंगा हो गया है। आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार नई दिल्ली में इस दौरान डीजल 1.20 रुपए प्रति लीटर महंगा हो गया है। वहीं कोलकाता में 1.21 रुपए, मुंबई में 1.28 रुपए और चेन्नई में 1.28 रुपए प्रति लीटर का इजाफा हो गया है। जानकारों की मानें तो पेट्रोल और डीजल के दाम में और इजाफा होने के आसार हैं।